×

कानपुर देहात: अपनों ने ही की घर में चोरी, ऐसे पकड़े गए युवक, कबूल किया गुनाह

यूपी के जनपद कानपुर देहात में रिस्तेदारी में आये युवक ने 18 लाख रुपये की चोरी कर घटना को अंजाम दिया , पुलिस चेकिंग के दौरान युवक पुलिस को देखकर भागे , शक के आधार पर पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा , पकड़े गए युवकों ने चोरी की घटना स्वीकार की , युवकों के पास से चोरी के 15 लाख 67 हजार रुपये बरामद , एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की ।

Monika
Published on: 22 Feb 2021 12:05 AM IST
कानपुर देहात: अपनों ने ही की घर में चोरी, ऐसे पकड़े गए युवक, कबूल किया गुनाह
X
अपनों ने ही की घर में चोरी

कानपुर देहात: यूपी के जनपद कानपुर देहात में रिस्तेदारी में आये युवक ने 18 लाख रुपये की चोरी कर घटना को अंजाम दिया , पुलिस चेकिंग के दौरान युवक पुलिस को देखकर भागे , शक के आधार पर पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा , पकड़े गए युवकों ने चोरी की घटना स्वीकार की , युवकों के पास से चोरी के 15 लाख 67 हजार रुपये बरामद , एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की ।

ये है पूरा मामला

जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद कस्बे में 20 फरवरी को पतराबल के द्वारा 18 लाख रुपये कीमत का एक प्लॉट बेंचा था । जिसमे उनका रिस्तेदार कुलदीप भी घर आया हुआ था और प्लॉट बिक्री के समय साथ मे था । पतरावल ने प्लॉट बिक्री की 18 लाख रकम घर मे रख दी थी । रुपये के लालच ने कुलदीप को इस कदर अंधा किया कि कुलदीप ने अपने एक साथी प्रशांत की मदद से चोरी करने की योजना बना डाली , कुलदीप ने प्रशांत को घर बुलाया और दोनों ने घर मे रखे 18 लाख रुपये चोरी कर भाग गये , जिसके बाद पतरावल ने घर मे रुपये चोरी होने की सूचना पुलिस को दी । जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने चेकिंग तेज कर दी ।

दोनों ने चोरी की घटना कबूल की

वही पुलिस चेकिंग के दौरान कुलदीप और प्रशांत पुलिस को देखकर भाग खड़े हुए । शक होने पुलिस ने दोनों को दौड़ाकर पकड़ लिया । पूछताछ में दोनों ने चोरी की घटना कबूल की । पुलिस की तलाशी के दौरान दोनों के पास से 15 लाख 67 हजार रुपये बरामद हुए । कुछ पैसे उनके द्वारा खर्च करने की बात सामने आई है । वही जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने बताया कि पतरावल द्वारा 18 लाख की जमीन बेंची गयी थी। कुलदीप भी उस समय साथ मे था।

पैसे देखकर कुलदीप की नीयत खराब हो गयी जिससे कुलदीप ने अपने साथ प्रशांत को बुलाकर घटना को अंजाम दिया । पुलिस चेकिंग के दौरान दोनों को पकड़ा गया है और दोनों के पास से 15 लाख 67 हजार रुपये बरामद किए गए है । जल्द समय मे खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसपी द्वारा 10 हजार रुपये देने की घोषणा की गई है ।

रिपोर्ट- मनोज सिंह

झांसी: पतियों को छोड़ पत्नियां भागी प्रेमी के साथ, जानें क्या है पूरा मामला

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story