TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Kanpur Dehat News: टैम्पो बाइक में भिड़ंत, एक दर्जन से अधिक घायल, नाबालिग चला रहा था बाइक

Kanpur Dehat News: बाइक में भिड़ंत हो गयी, जिसमें महिलाओं व बच्चों समेत करीब 14 लोग घायल हो गये, जिसकी सूचना मिलने पर पाँच एम्बुलेंस व एक पीआरवी 112 द्वारा सभी घायलों को सीएचसी रसूलाबाद लाया गया। जहां पर डॉक्टर सौरभ शाक्य ने सभी घायलों का इलाज किया।

Manoj Singh
Published on: 23 Nov 2024 4:55 PM IST
Kanpur Dehat News: टैम्पो बाइक में भिड़ंत, एक दर्जन से अधिक घायल, नाबालिग चला रहा था बाइक
X

Kanpur Dehat News: रसूलावाद क्षेत्र अंतर्गत करकरापुर के समीप एक ऑटो और बाइक में भिड़ंत हो गयी, जिसमें महिलाओं व बच्चों समेत करीब 14 लोग घायल हो गये, जिसकी सूचना मिलने पर पाँच एम्बुलेंस व एक पीआरवी 112 द्वारा सभी घायलों को सीएचसी रसूलाबाद लाया गया। जहां पर डॉक्टर सौरभ शाक्य ने सभी घायलों का इलाज किया।

कन्नौज निवासी पत्नी जितेंद्र होली (30) ने बताया किरोड़ा में राम सिंह की नातिन सोनम की शादी शुक्रवार को थी, शनिवार को वहीं से लौट रही थी मिंडा कुमार रूरा मार्ग स्थित करकापुर के निकट विशाल कुमार (15) पुत्र जयपाल तथा गणेश पुत्र शिव सिंह (15) करकापुर से बाइक द्वारा जा रहे थे। वह अपने गांव बढ़िया करेगा की ओर जा रहे थे। कर्करापुर और बरगदिया के बीच ऑटो और बाइक में भिड़ंत हो गई, जिससे ऑटो खड्ड में जा गिरा।

उन्होंने बताया कि चालक मोबाइल से बात करते हुए फोटो चला रहा था जिससे दोनों में भिड़ंत हो गई। बाइक सवार दोनों विशाल और गणेश को गंभीर हालत के करण कानपुर रेफर कर दिया गया है।वहीं घायलों में सोनाक्षी जितेंद्र (4 वर्ष), निशु पुत्र छोटेलाल (12 वर्ष), ज्योति संतोष (16 वर्ष), प्रिय पत्नी छोटेलाल राधा पुत्री छोटेलाल पुत्री छोटेलाल (10 वर्ष), पल्लवी, संतोष, पूजा पुत्री छोटेलाल (5 वर्ष) शामिल हैं। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। नाबालिग के बाइक चलाने के मामले में भी पुलिस जांच कर रही है। इस मामले में नाबालिग के अभिभावक के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है। अभी तक इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है। टैम्पो चालक की भूमिका की भी जांच की जाएगी।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story