×

Kanpur Dehat News: युवक की हत्या कर कातिल ने घर में छुपाई लाश, परिजनों ने उठने नहीं दिया शव, हंगामा, फोर्स तैनात

Kanpur Dehat News: मंगलपुर थाना क्षेत्र के जहरौली गांव में रविवार से लापता एक युवक का शव सोमवार को मिला। इस मामले में परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। अधिकारियों के आश्वासन के बाद बमुश्किल परिजनों को शांत कराया गया।

Manoj Singh
Published on: 17 July 2023 11:09 PM IST

Kanpur Dehat News: मंगलपुर थाना क्षेत्र के जहरौली गांव में रविवार से लापता एक युवक का शव सोमवार को मिला। इस मामले में परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। अधिकारियों के आश्वासन के बाद बमुश्किल परिजनों को शांत कराया गया।

पुलिस गुमशुदगी को गंभीरता से लेती तो बच जाती जान!

थाना मंगलपुर क्षेत्र के जहरौली गांव निवासी शिवपाल पुत्र धनीराम रविवार की शाम को घर से गायब हो गया था। परिजनों ने बताया कि शिवपाल गांजे के नशे का आदी था, जो शाम तक गांजा पीकर घर देरी से लौटता था। रविवार को भी परिजन शिवपाल का घर पर इंतजार कर रहे थे लेकिन वह घर नहीं लौटा। जिसके बाद परिजनों को कुछ शंका हुई।

परिजनों ने शिवपाल की तलाश शुरू की काफी खोजबीन के बाद जब कहीं पता नहीं चला तो परिजनों ने मंगलपुर थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने परिजनों के तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल शुरू की। जांच में पुलिस को गांव के बाहर खेतों से युवक के पैरों की चप्पल और मिट्टी की चिलम, तालाब के किनारे से युवका का कपड़ा बरामद हुआ। परिजनों का आरोप है पुलिस ने काफी देर तक इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया जिससे उनके बेटे की जान बच सकती थी।

कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची, बमुश्किल संभले हालात

युवक के सामानों की निशानदेही पर पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर गहनता से जांच करवाई। सोमवार दोपहर पुलिस ने आरोपित दीपक सिंह चौहान के घर से शिवपाल का शव बरामद किया। इस मामले में दीपक सिंह चौहान सहित एक अन्य शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उधर, युवक की मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी गुड़िया व पुत्र शिवम, सुरजीत व बेटी पिंकी रो-रोकर बेहाल हो गए।

सूचना पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार पांडे ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। गुस्साए परिजनों ने शव नहीं उठाने दिया। परिजनों की मांग थी कि आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए। जिससे पुलिस के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में पुलिस ने पुलिस अधीक्षक बीजीटीएस मूर्ति को सूचना दी। जिसके बाद घटनास्थल पर कई थाने की फोर्स पहुंची और समझा-बुझाकर परिजनों को शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और गांव में सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी फोर्स तैनात कर दी गई है।



Manoj Singh

Manoj Singh

Next Story