TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Kanpur News: झांसी अग्निकांड के बाद टूटी कानपुर देहात प्रशासन की नींद, प्रशासन के आ दावे

Kanpur News: झांसी के मेडिकल कॉलेज में बीती रात आग लगी जिससे 10 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई और कई बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए थे। इस हादसे की खबर लगते ही कानपुर देहात जिला प्रशासन हरकत में आ गया और जिला अस्पताल के अधिकारी छोटी छोटी कमियों को ठीक कराने में जुट गए है।

Manoj Singh
Published on: 16 Nov 2024 4:55 PM IST
Kanpur News ( Pic- News Track)
X

 Kanpur News ( Pic- News Track)

Kanpur News: झांसी के मेडिकल कॉलेज में हादसा होने के बाद जागा कानपुर देहात का प्रशासन। हादसा होने के बाद अधिकारियों की टूटी नींद। समय-समय पर अगर व्यवस्थाओं को ठीक कराया जाए, तो हादसा कभी नहीं होगा। जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को ठीक कराने का सीएमएस दावा कर रही हैं।

झांसी के मेडिकल कॉलेज में बीती रात आग लगी जिससे 10 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई और कई बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए थे। इस हादसे की खबर लगते ही कानपुर देहात जिला प्रशासन हरकत में आ गया और जिला अस्पताल के अधिकारी छोटी छोटी कमियों को ठीक कराने में जुट गए है।

जिला अस्पताल की सीएमएस वंदना सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि झांसी में जो दुखद घटना हुई है बहुत ही पीड़ा दायक है, इसको देखते हुए आज मेरे द्वारा गहन निरीक्षण किया गया है छोटी छोटी जो कमियां हैं, जैसे साकेट जला या कहीं विद्युत तार खराब है, वो सब ठीक कराया जा रहा है।

सीएमएस वंदना सिंह के मुताबिक अस्पताल की छोटी छोटी कमियां ठीक कराई जा रही हैं, यहां पर जो अग्निशमन यंत्र लगा है मगर उसकी एक्सपायरी डेट नहीं दिख रही है, पानी की पाइप लाइन है मगर उखड़ी पड़ी है। सवाल ये है कि क्या जब कोई हादसा हो जाता है तभी प्रशासन हरकत में आता है। अगर समय समय पर व्यवस्थाओं को ठीक कराया जाए तो शायद ऐसी कोई अप्रिय घटना न घटित हो।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story