TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Kanpur Dehat News: अराजक तत्वों ने मूर्तियां खंडित कीं, क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश

Kanpur Dehat News: 14 -15 वर्ष पूर्व में लगाई गई राम लक्ष्मण और सीता की संगमरमर से बनी मूर्ति जो मन्दिर में उनके अपने स्थान से पीछे गिरी हुई देखी। जिसमें राम की मूर्ति मुकुट और धनुष से क्षतिग्रस्त थी।

Manoj Singh
Published on: 18 Nov 2024 9:32 AM IST
Kanpur Dehat News
X

अराजक तत्वों ने मूर्तियां खंडित कीं   (photo: social media )

Kanpur Dehat News: कानपुर देहात के रसूलाबाद क्षेत्र अंतर्गत मक्का निवादा मुर्रा गांव में वृद्ध आश्रम सीताराम मंदिर में अराजकतत्वों ने मन्दिर में लगी मूर्तियां खंडित कर दी हैं। जिससे क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है। मौके पर तैनात पुलिस जांच में जुटी है। रसूलाबाद थाना अंतर्गत तिस्ती चौकी क्षेत्र का यह मामला है।

कानपुर देहात में बीती रात रात्रि के समय करीब 2:30 बजे से 3:00 के बीच ग्राम मक्का नवादा मुर्रा के वृद्ध आश्रम सीताराम मंदिर जो करीब पिछले 16 वर्ष पुराना है। पिछले 4–5 साल से रह रहे पुजारी वीरपाल सिंह भदोरिया पुत्र स्वर्गीय प्रकाश नारायण उम्र करीब 56 वर्ष निवासी ग्राम जोत थाना रसूलाबाद द्वारा बताया गया कि रात्रि के समय उपरोक्त अनुसार मैं अपने कुटिया में सो रहा था। एक आदमी के रोने की आवाज मंदिर में से आई । कुछ ही समय उपरांत कुछ टूटने की आवाज आई। उस दौरान बिजली मौजूद नहीं थी। जब मैने बाहर जाकर देखा और टॉर्च लगाई तो वह व्यक्ति मंदिर से बाहर भागते हुए नजर आया । बाद में मंदिर में देखा तो 14 -15 वर्ष पूर्व में लगाई गई राम लक्ष्मण और सीता की संगमरमर से बनी मूर्ति जो मन्दिर में उनके अपने स्थान से पीछे गिरी हुई देखी। जिसमें राम की मूर्ति मुकुट और धनुष से क्षतिग्रस्त थी। लक्ष्मण जी की मूर्ति मुकुट और धनुष से क्षतिग्रस्त थी तथा पैरों से खंडित देखी गई और सीता जी के सिर ताज से आंशिक खंडित देखी गई। इस सूचना पर चौकी प्रभारी तीस्ती ,थाना प्रभारी रसूलाबाद, क्षेत्राधिकारी रसूलाबाद मौके पर उपस्थित हैं। मक्का निवादा गांव एक ही पारिवारिक कुटुंब का गांव है, जिसमें करीब 450 वोट (तोमर ) ठाकुर जाति के हैं।




\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story