×

Kanpur Dehat News: गरजा प्रशासन का बुलडोजर, सड़क के दोनों ओर से हटाया गया अतिक्रमण

Kanpur Dehat News: रूरा नगर पंचायत में अवैध आक्रमण को लेकर बुलडोजर चला अकबरपुर तहसील रूरा नगर प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने नवनिर्मित उपरिगामी पुल के दोनों ओर रूरा नगर पंचायत के नाले के बाहर तक सड़को को अतिक्रमित करने के मामले में कार्यवाही देखने को मिली ।

Manoj Singh
Published on: 5 Feb 2025 2:58 PM IST
kanpur dehat news
X

गरजा प्रशासन का बुलडोजर, सड़क के दोनों ओर से हटाया गया अतिक्रमण (Photo- Social Media)

Kanpur Dehat News: कानपुर देहात जनपद में काफी अर्से बाद रूरा नगर पंचायत में अवैध आक्रमण को लेकर बुलडोजर चला अकबरपुर तहसील रूरा नगर प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने नवनिर्मित उपरिगामी पुल के दोनों ओर रूरा नगर पंचायत के नाले के बाहर तक सड़को को अतिक्रमित करने के मामले में कार्यवाही देखने को मिली । बता दें कि एसडीएम अवनीश कुमार के निर्देशन में टीम ने यह कार्यवाही की है।

अतिक्रमण कर्ताओं को नोटिस दिए गए थे

नायब तहसीलदार रविंद्र मिश्रा ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मनीष कुमार द्वारा अतिक्रमण कर्ताओं को नोटिस व मिनादी के माध्यम से स्वयं अतिक्रमण हटा लेने के निर्देश दिए गए थे। किंतु नियमों का पालन न करने वाले आक्रमणकारियों पर उपरिगामी पुल से नहर तक तथा पल के दूसरे छोर से अकबरपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर रूरा पावर हाउस तक आक्रमण हटाया।

वहीं कुछ आक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण हटाने के बाद पुनः अतिक्रमण कर लेने की जानकारी मिली है। यही नहीं नगर प्रशासन के फुटपाथ पर गिट्टी मौरंग भी फैली मिली जिस पर उसे भी तत्काल हटाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।


अतिक्रमण के खिलाफ अभियान

वहीं पूरे मामले पर एसडीएम अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि यह एक रूटीन अतिक्रमण के खिलाफ अभियान है और लगातार अकबरपुर तहसील क्षेत्र में जहां पर आक्रमण होगा वहां पर तहसील प्रशासन शक्ति से कार्रवाई करेगा।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story