×

Kanpur News: कानपुर देहात में दबंगों का तांडव, जमीन पर कब्जा दिलाने गई राजस्व टीम को खुदकुशी कर फसाने की धमकी

Kanpur News: राजस्व विभाग की टीम के द्वारा जब मना किया गया तो उनसे भी अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा मौके पर खड़ी हुई पुलिस ने जब इसका विरोध किया तो पुलिस से भी सभी लोग लड़ाई झगड़ा करने लगे व दबंगई दिखाने लगे।

Manoj Singh
Published on: 16 Nov 2024 5:42 PM IST (Updated on: 16 Nov 2024 7:45 PM IST)
Kanpur News
X

Kanpur News

Kanpur News: कानपुर देहात न्यायालय के आदेश का अनुपालन करने गई राजस्व टीम व पुलिस टीम के साथ अभद्रता करते हुए फावडे से गला काट के आत्महत्या करने की धमकी दी गई। राजस्व टीम ने वापस लौटकर घटना से एसडीएम को अवगत कराया। एसडीएम के द्वारा मामले की जांच उपरांत कार्यवाही करने की कई बात कही गई है।

मामला उस समय प्रकाश में आया जब सुखशाहपुर गांव निवासी ज्ञान सिंह जादौन ने तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर एडीएम न्यायिक अमित राठौर को गांव के दबंगों द्वारा उसकी जमीन पर कब्जा किए जाने का प्रार्थना पत्र दिया और बताया कि 4 जुलाई 2022 को सुरेश सिंह आदि बनाम ग्राम सभा मुकदमा जीत गया था। इसके बाद राजस्व निरीक्षक लेखपाल को सीमांकन कर सुरेश सिंह को कब्जा दिलाने का आदेश दिया था। राजस्व टीम के पहुंचने के बाद कब्जादारों के द्वारा आपत्ति उत्पन्न की गई थी। जिससे आदेश का अनुपालन नहीं हो पाया था जिसकी पुनः शिकायत एसडीएम सिकंदरा को की गई थी। जिसके बाद एसडीएम सिकंदरा द्वारा सीमांकन और पैमाइश के लिए वादी को कब्जा दिलाने के लिए 30-9.2024 को राजस्व टीम के साथ-साथ पुलिस टीम भेज कर आदेश के अनुपालन करने के लिए निर्देश दिए गए थे।

इस बार जैसे ही राजस्व टीम ने पुलिस के साथ आदेश के अनुपालन के तहत करीब डालकर पैमाइश करना शुरू ही किया था कि कब्जा करने वाले राजा सिंह पुत्र रघुवीर सिंह, बबलू उर्फ जितेंद्र पुत्र इंद्र बहादुर सिंह, शिवबालक गुप्ता बलवीर सिंह महेंद्र सिंह राकेश सिंह आदि लोगों ने राजस्व पुलिस टीम के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। वह झगड़ा करने लगे। साथ ही वहीं खड़े हुए किसी व्यक्ति के द्वारा पूरी घटना का वीडियो बना लिया गया।

वीडियो में साफतौर से देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति नाप करने वाले व्यक्ति को हटाने का प्रयास कर रहा है और धमकी भी दे रहा है। वहीं राजस्व विभाग की टीम के द्वारा जब मना किया गया तो उनसे भी अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा मौके पर खड़ी हुई पुलिस ने जब इसका विरोध किया तो पुलिस से भी सभी लोग लड़ाई झगड़ा करने लगे व दबंगई दिखाने लगे।पुलिस के साथ भी अभद्रता करते हुए फावड़ा लिए हुए व्यक्ति ने पुलिस व राजस्व टीम पर दबाव बनाने के लिए फावड़े से ही अपनी गर्दन काट कर आत्महत्या कर फ़साने की धमकी दी। जिसके बाद पुलिस टीम और राजस्व टीम मौके से वापस लौट आई और घटना की जानकारी संबंधित एसडीएम को दी। एसडीएम श्याम नारायण शुक्ला के द्वारा बताया गया कि मामले की जांच कराई जा रही है और जो भी जांच के उपरांत तथ्य सामने आएंगे, उन तथ्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस को निर्देश दे दिए गए हैं कि मामले में फिर कार्यवाही की जाए।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story