×

Kanpur Dehat News: सेवा ही संगठन के तहत शिविर का शुभारंभ, महाकुंभ से आने जाने वाले श्रद्धालियों के लिए पूरी व्यवस्था

Kanpur Dehat News: महाकुंभ से आए लोगों ने भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हमेशा ही विपत्तियों में हाथ बटाते रहे हैं ।

Manoj Singh
Published on: 12 Feb 2025 3:28 PM IST
Kanpur Dehat News: सेवा ही संगठन के तहत शिविर का शुभारंभ, महाकुंभ से आने जाने वाले श्रद्धालियों के लिए पूरी व्यवस्था
X

सेवा ही संगठन के तहत शिविर का शुभारंभ   (photo: social media )

Kanpur Dehat News: भारतीय जनता पार्टी कानपुर देहात माघी पूर्णिमा के अवसर पर प्रयागराज महाकुंभ की ओर से आने वाले , झांसी एवं दिल्ली की तरफ से जाने वाले बसों के बारा टोल प्लाजा से गुजर रहे श्रद्धालियों को सहायता के लिए कानपुर देहात जिला अध्यक्ष मनोज शुक्ला की ओर से सेवा ही संगठन के तहत शिविर लगाया गया । बुधवार को जिला अध्यक्ष मनोज शुक्ला डॉक्टर सतीश शुक्ला ने शिविर का शुभारंभ किया ।

शिविर में महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन पानी, चाय बिस्कुट, गन्ने का रस आदि की व्यवस्था की गई । रास्ते में अचानक तबीयत खराब होने वाले बीमार या किसी आकस्मिक चिकित्सा की आवश्यकता के लिए शिविर में चिकित्सा टीम भी तैयार की गई है । कानपुर देहात के चिकित्सा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता शिविर में मुस्तैद दिखे । सेवा ही संगठन के तहत महाकुंभ में स्नान को जा रहे जन सैलाब को परेशानियों से बचाने के लिए सेवा शिविर लगाए गए हैं जो 15 फरवरी तक प्रयागराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जारी रहेगा । कार्यकर्ता पूरे मनो योग से श्रद्धालुओं की सेवा कर रहे हैं ।

भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद

महाकुंभ से आए लोगों ने भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हमेशा ही विपत्तियों में हाथ बटाते रहे हैं । करोड़ों लोग कुंभ महोत्सव में स्नान कर रहे हैं । इतना जन सैलाब होने के बावजूद व्यवस्थित रूप से योगी सरकार श्रद्धालुओं को स्नान करा रही है । इस दौरान राम जी मिश्रा, बृजेंद्र सिंह, सौरभ मिश्रा, मनोज शुक्ला, लाला सत्यम सिंह चौहान, सुनील शर्मा, शिव विलास मिश्रा, मधुलिका यादव, विकास मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी आदि मौजूद रहे ।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story