×

Kanpur Dehat News: CDO ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा, बैठक से अनुपस्थित ग्राम विकास अधिकारीयों का रोका वेतन

Kanpur Dehat News: मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन. की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2018-19 से 2021-22 तक चयनित ग्रामों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

Manoj Singh
Published on: 19 Feb 2025 7:22 PM IST
Kanpur Dehat News: CDO ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा, बैठक से अनुपस्थित ग्राम विकास अधिकारीयों का रोका वेतन
X

Kanpur Dehat News: मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन. की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2018-19 से 2021-22 तक चयनित ग्रामों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अधिशाषी अभियंता, यूपी सिडको, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान और सहायक प्रबंधक अनुगम उपस्थित रहे।

जांच कमेटी गठित करने के निर्देश दिए

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा संचालित की जा रही है। जनपद में वित्तीय वर्ष 2018-19 में चयनित ग्रामों में कार्यदायी संस्था द्वारा हैण्डपम्प और स्ट्रीट लाइट के कार्य किए जा रहे हैं। इन कार्यों की जांच तीन जिला स्तरीय अधिकारियों से करवाते हुए सत्यापन रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराई जाए। साथ ही वित्तीय वर्ष 2019-20 से 2021-22 तक के 17 ग्रामों की जांच के लिए जिलाधिकारी महोदय के स्तर पर जाँच कमेटी गठित करने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में वित्तीय वर्ष 2019-20 से 2021-22 तक 58 ग्रामों के सापेक्ष 41 ग्रामों की ग्राम स्तरीय समिति से वी0डी0पी0 (ग्राम विकास योजना) अनुमोदन नहीं हुआ है। इस पर उन्होंने ग्राम स्तरीय समितियों को तत्काल VDP अनुमोदन करने का आदेश दिया। साथ ही ग्राम पंचायत अधिकारी /ग्राम विकास अधिकारी को शुक्रवार तक अपने ग्राम विकास योजना के अनुमोदन को कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

मुख्य विकास अधिकारी ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर सभी कार्य पूरे नहीं किए जाते हैं तो संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी /ग्राम विकास अधिकारी का एक-एक दिन का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोक दिया जाएगा।

विकास खंड झींझक के सभी ग्राम सचिव बैठक में बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थे, जिसके कारण उनकी ग्राम पंचायतों की समीक्षा नहीं की जा सकी। इस पर उन्होंने संबंधित ग्राम सचिवों को चेतावनी देते हुए एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।

इसके अलावा, सभी ग्राम विकास अधिकारियों /ग्राम विकास अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत 20 लाख रुपये की गैप फिलिंग धनराशि के अंतर्गत नाली निर्माण, नाली मरम्मत, विद्यालयों व आंगनवाड़ी केंद्रों में शौचालयों का निर्माण, आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण, हैण्डपम्प कार्य, ठोस व द्रव अवशिष्ट निपटान और स्ट्रीट लाइट जैसे कार्य ग्राम विकास योजना VDP में शामिल किए जाएं।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story