TRENDING TAGS :
Kanpur Dehat News: मुख्य विकास अधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में तहसील डेरापुर में सुनी शिकायतें, निस्तारण के लिए निर्देश
Kanpur Dehat News: मुख्य विकास अधिकारी ने कहा "शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही न बरती जाए, आईजीआरएस व तहसील दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों का समय अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना अतिआवश्यक है।
Kanpur Dehat News: मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० ने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील डेरापुर में जन समस्याएं सुनी। समाधान दिवस के दिन सबसे पहले उन्होंने पूर्व में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की जन शिकायतों की समीक्षा की । जिसके बाद उन्होंने तहसील सिकंदरा की जन समस्याएं सुनी, जिनमें कुल 52 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से राजस्व विभाग से 20, विधुत विभाग से 08, पुलिस 06, विकास विभाग से 11 एवं अन्य विभागों से 06 शिकायतें प्राप्त हुई थी। जिनमें से 02 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया।
उन्होंने सम्बंधित अधिकारीयों को निर्देश दिए कि शिकायतों को समयान्तर्गत निस्तारित किया जाना अतिआवश्यक है साथ ही शिकायतों के निस्तारण उपरान्त शिकायतकर्ता का संतुष्ट होना जरुरी है इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।
शिकायतों का समय के अन्दर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश
उन्होंने कहा कि आईजीआरएस व तहसील दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों का समय अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन गंभीर है।
तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें दर्ज हो रही हैं, सभी संबंधित अधिकारी गंभीरता के साथ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें और मौके पर जाकर संबंधित शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराएं ताकि संबंधित पोर्टल पर शिकायतों को आनलाइन किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतकर्ता को भी संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा निस्तारण के दौरान उपस्थित रखा जाए ताकि सभी शिकायतों का निराकरण गुणवत्ता परक रूप से सुनिश्चित किया जा सके।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी जनता की इन शिकायतों का निस्तारण त्वरित एवं समयबद्ध तरीके से एक सप्ताह में करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में यदि कोई समस्या है तो उसका कारण स्पष्ट करते हुए अवगत कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का वरिष्ठ अधिकारी मौके पर जाकर जांच कर गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करायें और यदि संज्ञान में आया कि निस्तारण की गुणवत्ता से शिकायत कर्ता संतुष्ट नही है या निस्तारण में लापरवाही बरती गयी है तो सम्बन्धित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
समाधान दिवस के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए की ऐसे प्रकरण जो तहसील दिवसों और जन सुनवाई में बार बार आते है उनका गंभीरता से संज्ञान लिया जाए और अगर प्रकरण निस्तारण योग्य है उसको तत्काल निस्तारित करना सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी, तहसीलदार एवं अन्य विभाध्य्क्षों सहित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।