×

Kanpur News: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई प्रथम पाली की सिविल सेवा (PCS) परीक्षा, दो पाली में 24 हजार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

Kanpur News: सिविल सेवा (पीसीएस) परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संचालित हो रही है। इस परीक्षा के लिए 58 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 24 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

Avanish Kumar
Published on: 22 Dec 2024 11:10 AM IST
Kanpur News: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई प्रथम पाली की सिविल सेवा (PCS) परीक्षा, दो पाली में 24 हजार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
X

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई प्रथम पाली की सिविल सेवा (PCS) परीक्षा, दो पाली में 24 हजार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा (Social media)

Kanpur News: कानपुर में आज सिविल सेवा (पीसीएस) परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संचालित हो रही है। इस परीक्षा के लिए 58 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 24 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से शुरू हो चुकी है और यह 11:30 बजे तक चलेगी। वहीं, द्वितीय पाली की परीक्षा 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी। परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर समय से पहले पहुंच गए थे और सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 8:30 बजे तक उन्हें केंद्रों के अंदर भेज दिया गया।

प्रशासन ने इस बार परीक्षा के आयोजन में कोई भी कसर नहीं छोड़ी है। जिले के अधिकारियों और पुलिस प्रशासन की निगरानी में यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। सुरक्षा को लेकर पुलिस बल को प्रत्येक परीक्षा केंद्र के बाहर तैनात किया गया है। इसके अलावा, केंद्रों के आसपास यातायात व्यवस्था को भी दुरुस्त किया गया है, ताकि परीक्षार्थी समय पर केंद्रों तक पहुंच सकें और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचा जा सके। प्रशासन ने परीक्षार्थियों के लिए सभी दिशा-निर्देश पहले ही जारी कर दिए थे, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। सभी परीक्षा केंद्रों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो और परीक्षा का माहौल शांतिपूर्ण बना रहे।

इस बार परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश के समय सख्त सुरक्षा जांच की जा रही है, जिसमें परीक्षार्थियों के साथ कोई भी अप्राधिकृत सामग्री प्रवेश नहीं कर पाएगी। प्रशासन की ओर से यह सुनिश्चित किया गया है कि परीक्षा में पारदर्शिता बनी रहे और कोई भी परीक्षार्थी असुविधा का सामना न करे। कानपुर में आज का परीक्षा आयोजन एक बड़ी परीक्षा है और प्रशासन की ओर से इसके सफल और व्यवस्थित आयोजन के लिए पूरी तैयारी की गई है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story