×

Kanpur Dehat News: नहर में उतराता मिला शव, पत्थर से कूचकर की गई हत्या, मामा के घर रहता था युवक

Kanpur Dehat News: मामला अमराहट थाना क्षेत्र के यमुना कैनाल पंप का है, जहां औरैया निवासी इमरान का शव कानपुर देहात के यमुना कैनाल पंप में तैरता मिला। शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मंच गया।

Manoj Singh
Published on: 10 Feb 2024 2:39 PM IST (Updated on: 10 Feb 2024 2:45 PM IST)
Kanpur Dehat News
X
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस (Newstrack)

Kanpur Dehat News: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में मामा के घर घूमने आया एक युवक का शव नहर में तैरता मिला। शव के पास ही खून के निशान और खून से सना हुआ एक पत्थर पडा मिला है, जिसको देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि पत्थर से कूचकर युवक की हत्या की गई फिर शव को नहर में फेंक दिया गया। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

मामला अमराहट थाना क्षेत्र के यमुना कैनाल पंप का है, जहां औरैया निवासी इमरान का शव कानपुर देहात के यमुना कैनाल पंप में तैरता मिला। शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मंच गया। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के साथ मामले की जांच में जुट गई है। शव के पास जमीन और बाउंड्री वाल पर खून फैला मिला साथ ही एक पत्थर भी खून से सना पुलिस को मिला है। जानकारी के अनुसार फफूंद औरैया निवासी 22 वर्षीय ईमरान कानपुर देहात ज़िले के खोजाफूल गांव में अपने मामा शाकिब के घर पर रहता था। मामा शाकिब का आरोप है की दस दिन पहले दूसरे गांव के कुछ लोगों से टेंपो निकालने को लेकर विवाद हो गया था, जिसका समझौता थाने में हुआ था। उसके बावजूद भी उन लोगों ने देख लेने की धमकी दी थी। उनका कहना है कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है, लेकिन लगता है की हत्या उन्हीं लोगों ने की है जिन लोगों से विवाद हुआ था और उन्होंने धमकी भी दी थी।

एडिशनल एसपी राजेश कुमार पांडे ने बताया कि कैनाल पंप में 22 वर्षीय इमरान का शव तैरता मिला है, जिसके पास ही एक चार से पांच किलो का पत्थर पड़ा हुआ मिला है, जो कैनाल बनाने में इस्तेमाल किया गया था। सिर पर चोट का निशान भी है, जिससे प्रथम दृष्टिया लगता है कि उसी से पीट कर उसकी हत्या की गई है। शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story