×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Kanpur Dehat News: डीएम ने वन महोत्सव कार्यक्रम में पारिजात का पौधा लगाकर किया शुभारम्भ

Kanpur Dehat News: प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि जनपद में 01 जुलाई से 07 जुलाई तक चलने वाले वन महोत्सव कार्यक्रम में जनपद की समस्त रेंजों में, विद्यालयों में वृक्षारोपण महा अभियान जन जागरूकता कार्यक्रम कराये जाएंगे।

Manoj Singh
Published on: 1 July 2024 5:26 PM IST
Kanpur Dehat News
X

Kanpur Dehat News (Pic: Newstrack) 

Kanpur Dehat News: ईको पार्क माती मुख्यालय में 01 जुलाई से 07 जुलाई तक चलने वाले वन महोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी आलोक सिंह के द्वारा पारिजात का पौधा लगाकर किया गया। प्रभागीय वनाधिकारी अनिल कुमार द्विवेदी द्वारा ने बताया कि जनपद में 01 जुलाई से 07 जुलाई तक चलने वाले वन महोत्सव कार्यक्रम में जनपद की समस्त रेंजों में, विद्यालयों में वृक्षारोपण महा अभियान जन जागरूकता कार्यक्रम पेंटिग, नुक्कड़ नाटक, जनजागरूकता रैली, जागरूकता संगोष्ठी, इत्यादि कार्यक्रम कराये जाएंगे। जिसके क्रम में आज ईको पार्क में वृक्षारोपण के साथ-साथ विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा पेंटिग प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग करते हुये विभिन्न प्रजातियों के 100 पौधों का रोपण भी किया गया।

इस वन महोत्सव कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी केशव नाथ, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, उपायुक्त मनरेगा पी0पी0 त्रिपाठी, जिला पंचायती राज अधिकारी विकास पटेल के द्वारा भी ईको पार्क में पौध रोपण किया। जिलाधिकारी द्वारा वृक्षारोपण करते हुये सभी से अपील की कि इस वर्षाकाल में जो भी पौधरोपण किया जाये उसे बचाने का भी प्रयास किया जाये। उन्होंने सभी विभागों को भी आवंटित लक्ष्यों को सफलातापूर्वक पूर्ण करने हेतु अभी से तैयारी करने के निर्देश दिये हैं। इस वृक्षारोपण महाअभियान में एक पौधा माँ के नाम अथवा पूर्वजों के नाम पर अवश्य लगानें व बचाने का आवाहन किया।

प्रभागीय वनाधिकारी, कानपुर देहात द्वारा अपील करते हुये कहा गया कि पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें। वृक्ष के महत्व को समझें तथा इनका संरक्षण करें। पौध रोपण करते हुये मेरी लाइफ पोर्टल पर फोटो अपलोड़ करते हुये इस महाअभियान का हिस्सा बनें। जल संरक्षण हेतु अपील करते हुये कहा इस वर्षाकाल में होने वाली वर्षा जल का संचयन करने हेतु जागरूक करें। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय वनाधिकारी अकबरपुर, सर्वेश कुमार भदौरिया, जिला परियोजना अधिकारी, (जिला गंगा समिति) विवेक कुमार सैनी, उपक्षेत्रीय वनाधिकारी यादवेंद्र सिंह, वनदरोगा अमित कुमार, व अन्य स्टाफ, जे0आर0एफ0 अंकिता कटियार, एवं ब्राइट एंजल विद्यालय के अध्यापक विमल कुमार वाजपेई, छात्र छात्रायें सहभागी रहे।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story