×

Kanpur Dehat News: जिलाधिकारी ने की कर-करेत्तर, राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा, दिए निर्देश

Kanpur Dehat News: जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को कार्ययोजना बनाकर वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। परिवहन विभाग को प्रवर्तन बढ़ाने के निर्देश दिये गए। तत्पश्चात् जिलाधिकारी द्वारा राजस्व कार्यो की समीक्षा की गयी।

Manoj Singh
Published on: 10 March 2025 6:09 PM IST
District Collector Alok Singh conducted monthly review of revenue works and gave instructions
X

जिलाधिकारी आलोक सिंह ने की कर-करेत्तर, राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा, दिए निर्देश (Photo- Social Media)

Kanpur Dehat News: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में कर-करेत्तर, राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्टाम्प, आबकारी, वाणिज्यकर, परिवहन, विद्युत, वन, खनिज, बाट-माप आदि को लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को कार्ययोजना बनाकर वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। परिवहन विभाग को प्रवर्तन बढ़ाने के निर्देश दिये गए। तत्पश्चात् जिलाधिकारी द्वारा राजस्व कार्यो की समीक्षा की गयी।

परिवहन विभाग को प्रवर्तन बढ़ाने के निर्देश

जिलाधिकारी ने राजस्व वादों के निस्तारण, स्टांप वाद आदि की समीक्षा कर विस्तृत दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुराने लंबित वादों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाए। जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न धाराओं के अंतर्गत वादों के निस्तारण के प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये गये।

बकायेदारों की समीक्षा कर वसूली कराने के निर्देश

जिलाधिकारी ने आडिट आपत्तियों, बेदखली वाद का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस, तहसील दिवस व सीएम हेल्पलाइन से संबंधित शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण निर्धारित समयावधि में कराया जाए।

बैठक में तहसीलवार बड़े बकायेदारों की समीक्षा कर वसूली कराने के निर्देश संबंधित उप जिलाधिकारी को दिए गए। जिलाधिकारी ने होली पर्व के दृष्टिगत सभी उप जिलाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर भ्रमणशील रहकर आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दुष्यंत कुमार मौर्य, परिवहन, वाणिज्यकर, आबकारी आदि विभागों के अधिकारीगण के साथ ही समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story