TRENDING TAGS :
Kanpur Dehat News: आगामी पर्वों को शान्तिपूर्ण, सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने की शान्ति समिति/पीस कमेटी की बैठक, दिये निर्देश
Kanpur Dehat News: जिलाधिकारी ने सभी एसएचओ को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर भ्रमणशील रहें, किसी भी अवैध गतिविधि पर तत्काल कार्यवाही करें।
DM held meeting of Peace Committee regarding the upcoming festivals give instruction (Photo: Social Media)
Kanpur Dehat News: आगामी त्योहारों/पर्वो को शान्तिपूर्ण, सकुशल सम्पन्न करायें जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में शान्ति समिति/पीस कमेटी की बैठक मॉ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि तहसील, थाना स्तर पर पीस कमेटी की बैठक की जा चुकी है। बैठक के दौरान मिली शिकायतो/समस्याओं का समाधान कर दिया गया है।
संवेदनशील स्थलों का लगातार भ्रमण करें
उन्होंने सभी एसडीएम व क्षेत्राक्षिकारी को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के संवेदनशील स्थलों का लगातार भ्रमण करें तथा वहां से सम्बन्धित सुझाव, शिकायतों का संज्ञान लेकर त्वरित आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि त्योहारों के दृष्टिगत रोस्टर के अनुरूप निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई, पेयजल की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु डीपीआरओ व अधिशाषी अधिकारी नगर निकाय को निर्देश दिये।
डीएम ने दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने सभी एसएचओ को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर भ्रमणशील रहें, किसी भी अवैध गतिविधि पर तत्काल कार्यवाही करें। भीड़ भाड़ वाले स्थलों पर सादी वर्दी में महिला व पुरूष पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाये, सोशल मीडिया पर नजर रखी जाये, यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने सभी धर्मगुरूओं/सम्भ्रान्त नागरिकों से अपील की, कि वे अपने-अपने समुदाय के लोगों को जागरूक करें, कि वे किसी ऐसी गतिविधि शामिल न हो, जो आपत्तिजनक हो। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी व एसएचओ को निर्देशित किया कि शनिवार तक एक बार पुनः थाना व तहसील स्तर पर पीस कमेटी की बैठक की जाये, बैठक में यदि कोई समस्या/शिकायत संज्ञान में आये तो तत्काल निस्तारण करायें।
टीम बनाकर निरीक्षण के दिये निर्देश
उन्होंने अग्निशमन अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी थानों में अग्निशमन यंत्रों को पूरी तैयारी के साथ तैनात रखें, जिससे किसी भी घटना का तत्काल नियंत्रण स्थापित किया जा सकें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को पर्वों के दृष्टिगत एम्बुलेंस, डॉक्टर की तैनाती करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा खाद्य विभाग को अभियान चलाकर खाद्य पदार्थो के नमूने संकलित करने व आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। आबकारी विभाग को टीम बनाकर सघन निरीक्षण के निर्देश दिये। अन्त में जिलाधिकारी ने सभी धर्मो के संभ्रान्त नागरिकों से अपील की है कि आपस में समन्वय बनाकर सौहार्द पूर्वक त्योहार मनायें।
ये रहें मौजूद
इस दौरान पुलिस अधीक्षक BBGTS मूर्ति ने कहा कि सभी बीट आरक्षी अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर भ्रमणशील रहेंगे, उन्होंने सभी एसओ को निर्देशित किया कि अपने थाने के त्योहार रजिस्टर का अध्ययन कर ले, यदि पूर्व में किसी स्थान पर कोई अप्रिय घटना घटी हो तो वहा पर विशेष सर्तकता बरते। उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के D.J मालिको के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत करें।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दुष्यंत कुमार मौर्य, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय, समस्त उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, एसओ व सभी समुदाय के धर्मगुरू, सम्भ्रान्त नागरिक आदि उपस्थित रहे।