×

Kanpur Dehat News: जीएसटी चोरी के खिलाफ डीएम के निर्देश पर हुई बड़ी कार्रवाई, चार ट्रकों को पकड़ा गया।

Kanpur Dehat News: उच्च स्तर से प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर जिलाधिकारी आलोक सिंह के मार्गदर्शन में तहसील प्रशासन ने जीएसटी चोरी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की।

Manoj Singh
Published on: 9 March 2025 4:11 PM IST
Kanpur Dehat News
X

DM instructions Big action taken on GST theft four trucks caught (Photo: Social Media)

Kanpur Dehat News: उच्च स्तर से प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर जिलाधिकारी आलोक सिंह के मार्गदर्शन में तहसील प्रशासन ने जीएसटी चोरी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की। इसके तहत उप जिलाधिकारी अकबरपुर अवनीश कुमार सिंह, तहसीलदार अकबरपुर पवन कुमार द्वारा अकबरपुर तहसील अंतर्गत पेप्सी फैक्ट्री के पीछे जैनपुर औद्योगिक क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में चार ट्रकों को पकड़ा गया।

जिलाधिकारी ने एसडीएम अकबरपुर के नेतृत्व में टीम गठित की

प्रशासन को सूचना मिली थी कि कुछ व्यापारी और ट्रांसपोर्टर बिना उचित बिलिंग और कर भुगतान के माल की आपूर्ति कर रहे हैं। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी आलोक सिंह ने एसडीएम अकबरपुर के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम ने रणनीतिक रूप से मुख्य मार्गों पर निगरानी बढ़ाई और संदेहास्पद ट्रकों की तलाशी शुरू की।

जीएसटी से संबंधित कई अनियमितताएं पाई गईं

जांच के दौरान चार ट्रकों को पकड़ा गया, जिसमें सुपाड़ी भरा हुआ था। जब दस्तावेजों की जांच की गई तो जीएसटी से संबंधित कई अनियमितताएं पाई गईं। इनमें से कुछ ट्रक बिना ई-वे बिल के चल रहे थे। अग्रिम कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग को गाड़ियां सौंपी गई। मौके पर अपर जिलाधिकारी दुष्यंत कुमार मौर्य, उप जिलाधिकारी अकबरपुर अवनीश कुमार तहसीलदार अकबरपुर पवन कुमार आदि उपस्थित रहे।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story