TRENDING TAGS :
Kanpur Dehat News: पुलिस का खुलासा, बुजुर्ग महिला की मौत का कारण बनी जमीन, पड़ोसी ने दिया वारदात को अंजाम
Kanpur Dehat News: सोमवार को पुलिस ने हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले हत्यारोपी विजय बहादुर को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया।
Kanpur Dehat News: कानपुर देहात के बरौर थाना इलाके में उस समय हड़कंप मच गया था जब एक बुजुर्ग महिला का खून से लथपथ शव उसके ही घर में पुलिस ने बरामद किया। इस सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतका के पड़ोसी को गिरफ्तार करते हुए हत्या में प्रयुक्त डंडा बरामद कर लिया है। हत्याभियुक्त ने कबूला है कि उसने जमीन के लिए ये हत्या की जिसे महिला ने अपनी बेटी के नाम कर दिया था।
बुजुर्ग महिला की हत्या की घटना से परिवार के लोगों में कोहराम मचा हुआ था, जनपद औरैया के दिबियापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले मृतका के दामाद कन्हैयालाल ने पुलिस को तहरीर देकर पड़ोस के रहने वाले विजय बहादुर पर हत्या करने का आरोप लगाया था, प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी।
वारदात को अंजाम देने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार
सोमवार को पुलिस ने हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले हत्यारोपी विजय बहादुर को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। डेरापुर पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया 23 नवंबर की रात बरौर थाना क्षेत्र के वरवां रसूलपुर गांव की रहने वाली बुजुर्ग महिला भूरी देवी की हत्या करने वाले आरोपी विजय बहादुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए हत्यारोपी विजय बहादुर ने कबूला - मैं अपनी ताई भूरी देवी का राशन लेने जाता था एवं उनकी देखरेख करता था लेकिन भूरी देवी मुझे राशन नहीं देती थी, इसके अलावा हत्यारोपी विजय बहादुर की नजर बुजुर्ग महिला की जमीन पर थी वो उस जमीन को अपने नाम करवाना चाहता था मगर बुजुर्ग महिला इस बात को मानने को तैयार नहीं थी। हत्यारोपी विजय बहादुर को जानकारी मिली कि ताई भूरी देवी ने अपनी जमीन की वसीयत अपनी पुत्री के नाम कर दी, बस इसी बात से नाराज विजय बहादुर ने डंडा मारकर बुजुर्ग महिला को मौत के घाट उतार दिया। बहरहाल पुलिस ने बुजुर्ग की मौत के मामले में खुलासा करते हुए हत्यारोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया है।