×

Kanpur News: कृषि प्रसार संबंधित प्रचार सामग्री का वितरण किसानों के मध्य समय से कराएं: जिलाधिकारी

Kanpur News: कार्यालय के निरीक्षण में सामग्री रखरखाव में अव्यवस्था पायी तथा कृषि प्रसार संबंधित प्रचार सामग्री बहुतायत में अव्यवस्थित रूप से पायी गयी, जिसपर जिलाधिकारी ने कड़ा रोष व्यक्त करते हुए समय से सामग्री का वितरण कृषकों के मध्य कराये जाने के निर्देश दिए।

Manoj Singh
Published on: 21 Nov 2024 4:37 PM IST (Updated on: 21 Nov 2024 4:38 PM IST)
Kanpur News
X

Kanpur News

Kanpur News: आज जिलाधिकारी आलोक सिंह द्वारा कार्यालय जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा व मृदा परीक्षण प्रयोगशाला, कानपुर देहात का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने सर्वप्रथम कार्यालय जिला कृषि रक्षा अधिकारी, बारा का औचक निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने साफ सफाई व्यवस्था खराब पायी, तथा कार्यालय भी जर्जर पाया गया, जिस संबंध में उन्होनें तत्काल उप निदेशक कृषि को अवगत कराते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

उन्होंने कार्यालय में उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया जिसमें मौके पर कृषि सुरक्षा अधिकारी राम नरेश व कनिष्ठ सहायक संजय कुमार अनुपस्थित पाए गए। कार्यालय में उपस्थित धर्मेंद्र सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि कृषि सुरक्षा अधिकारी का क्षेत्र भृमण पर हैं, जिसपर जिलाधिकारी द्वारा मूवमेंट पंजिका में अंकन के संबंध में पूछा गया किन्तु पंजिका प्रस्तुत नहीं की गई। उन्होंने कार्यालय के निरीक्षण में सामग्री रखरखाव में अव्यवस्था पायी तथा कृषि प्रसार संबंधित प्रचार सामग्री बहुतायत में अव्यवस्थित रूप से पायी गयी, जिसपर जिलाधिकारी ने कड़ा रोष व्यक्त करते हुए समय से सामग्री का वितरण कृषकों के मध्य कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने भंडार गृह का भी निरीक्षण किया व भण्डारकर्ता से उपस्थित स्टॉक के संबंध में जानकारी करते हुए उपलब्ध स्टॉक का वितरण समय से कराए जाने के निर्देश दिए।

तदोपरान्त उन्होंने मृदा परीक्षण प्रयोगशाला, कानपुर देहात का भी औचक निरीक्षण करते हुए उपस्थित रसायनों की उपलब्धता के संबंध में जानकारी की जिसमें सभी रसायनों की उपलब्धता मौके पर पायी गयी। उन्होनें मौके पर मृदा परीक्षण होता पाया तथा मृदा परीक्षण प्रमाण पत्र का वितरण कृषकों के मध्य समय से सुनिश्चित कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने मृदा परीक्षण अधिकारी को जनपद को मृदा परीक्षण के विभिन्न घटकों के अनुरूप विभाजित करते हुए कृषक हित में कार्ययोजना तैयार कर 03 दिन में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला खाद्य एवं विपरण अधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह सहित संबंधित कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story