×

Kanpur News: प्रेस क्लब सिकंदरा के चुनाव में पत्रकार उमाकांत शुक्ला अध्यक्ष निर्वाचित

Kanpur News: आज हुए मतदान में उमाकांत शुक्ला को 14 मत मिले तो वहीं विरोध में खड़े रज्जाक अहमद को 12 मत मिले। जिसके बाद चुनाव अधिकारी शेष नारायण मिश्रा द्वारा उमाकांत शुक्ला को नव निर्वाचित अध्यक्ष घोषित किया गया।

Manoj Singh
Published on: 20 Nov 2024 7:23 PM IST
Kanpur News
X

Kanpur News

Kanpur News: कानपुर देहात में समाचार प्रकाशन व संकलन करने के लिए अपने घर से निकलकर समाज में पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों के प्रति हो रहे दुर्घटना व अत्याचारों को देखते हुए कानपुर देहात के तहसील सिकंदरा में पत्रकारों के द्वारा आवश्यक बैठक बुलाकर सिकंदरा प्रेस क्लब के गठन के लिए चर्चा की गई जिसके बाद आज अधिवक्ता भवन सिकंदरा में चुनाव अधिकारी वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण मिश्रा की देखरेख में प्रेस क्लब सिकंदरा का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद हेतु उमाकांत शुक्ला और रज्जाक अहमद ने नामांकन किया था।

आज हुए मतदान में उमाकांत शुक्ला को 14 मत मिले तो वहीं विरोध में खड़े रज्जाक अहमद को 12 मत मिले। जिसके बाद चुनाव अधिकारी शेष नारायण मिश्रा द्वारा उमाकांत शुक्ला को नव निर्वाचित अध्यक्ष घोषित किया गया।सभी सदस्यों ने मिलकर पंकज शर्मा, तस्लीम अहमद को उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष रज्जाक कुरैशी को बनाया गया। कमेटी के अन्य पदाधिकारियों का चयन शीघ्र घोषित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि उमाकांत शुक्ला के अध्यक्ष बनने पर करीब तीन दर्जन पत्रकारों ने फूलमाला पहनाकर उनका हार्दिक स्वागत किया।

इस मौके पर नवनिर्वाचित प्रेस क्लब सिकंदरा अध्यक्ष उमाकांत शुक्ला के द्वारा बताया गया कि हम देख रहे हैं कि अक्सर पत्रकारों के साथ खबर कवरेज केदार में दुर्व्यवहार किया जाता है, पत्रकार कभी किसी के अहित की बात नहीं लिखता है और सबके हक को ध्यान में रखकर काम करता है लेकिन पत्रकार के प्रति हो रहे इस दुर्व्यवहार से देश के चौथे स्तंभ की भावना उत्सव दिखाई पड़ती है इसी अत्याचार दुराचार को रोकने के लिए मैं प्राथमिकता से पत्रकार हित के लिए काम करूंगा।

सभी पत्रकारों ने एकजुट होकर पत्रकार एकता जिंदाबाद के नारे लगाकर खुशियों का इजहार किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रशांत कटियार, सफ़ात अनवर फातमी, विकास कटियार, सुभाष कटियार, कुलदीप कुमार , आदित्य शुक्ला, सर्वेश श्रीवास्तव , अनुपम दुबे, सागर भारती, अजय कुमार गौतम, मनोज सिंह, रजा मोहम्मद, मयंक दीक्षित, मलिक पत्रकार, अरमान मलिक, धीरू, रवि शुक्ला, प्रीति यादव, राम जी दुबे, अक्षय शुक्ला, नईम अहमद, कमाल अहमद, आदि तीन दर्जन पत्रकार मौजूद दिखे।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story