×

Kanpur Dehat: चार हिस्सों में बंटा लाइनमैन का शरीर, करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत

Kanpur Dehat News: सूचना पर कई थाने का फोर्स लगाकर भीड़ के आक्रोश को शांत करने का प्रयास किया गया। एचटी लाइन की चपेट में आने से संविदा लाइनमैन की मौत के बाद मुगल रोड किया गया जाम ।

Manoj Singh
Published on: 5 Nov 2024 12:53 PM IST
Kanpur Dehat: चार हिस्सों में बंटा लाइनमैन का शरीर, करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत
X

तारों में करंट आने से संविदा लाइनमैन की मौत  (photo: social media ) 

Kanpur Dehat: कानपुर देहात में उस समय एक दर्दनाक हादसा घटित हो गया जब विद्युत पोल पर चलकर काम कर रहे संविदा लाइनमैन फाल्ट सही करते समय अचानक तारों में करंट आने से मौत हो गई । वहीं उसका शव चार हिस्सों में बट गया । गोसाई ग्रामीण और परिजनों ने मुगल रोड जाम कर दिया और दोषी पर कार्यवाही की मांग करने लगे । सूचना पर कई थाने का फोर्स लगाकर भीड़ के आक्रोश को शांत करने का प्रयास किया गया। एचटी लाइन की चपेट में आने से संविदा लाइनमैन की मौत के बाद मुगल रोड किया गया जाम ।

राजपुर कस्बा में मंगलवार सुबह संविदा लाइनमैन मनोज फॉल्ट होने की जानकारी पर एचटी लाइन के खंभे पर चढ़ गया। वह जिस समय फॉल्ट ठीक करने के लिए चढ़ा उस समय आपूर्ति बंद थी। इसी बीच लाइन चालू हो गई। तेज धमाके के साथ मनोज के चीथड़े उड़ गए। सिर, पैर और कमर से नीचे का हिस्सा टुकड़ों में बंट गया। हादसे की जानकारी पर पिता द्वारिका प्रसाद समेत परिजन पहुंचे। बेटे की मौत और शव की हालत देख पिता बदहवाश हो गए ।

परिजन और ग्रामीण ने मुगल रोड किया जाम

परिजन और ग्रामीण बिजली निगम के अधिकारियों पर लापरवाही और कार्रवाई की मांग को लेकर मुगल रोड जाम कर दिया। मौके पर कई थानों की पुलिस के साथ एसडीएम सिकंदरा, एसएन शुक्ला, सीओ संजय कुमार, राजपुर सिकंदरा सटटी अमराहट पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि परिजन और ग्रामीण घटना में दोषी विधुत विभाग के कर्मचारियों पर कार्यवाही और मुआवजे की मांग पर अडे है। सुबह 8 बजे लगाया जाम 10 बजे तक नहीं खुल सका। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।





Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story