×

Kanpur Dehat: हिंदू बन पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही छात्रा से की दोस्ती, बात न मानने पर दी जान से मारने की धमकी

Kanpur Dehat: दो साल पहले मुलाकात होने पर युवक की असलियत सामने आने पर छात्रा ने उससे दोस्ती तोड़ ली और फ्रेंड लिस्ट से उसका नंबर डिलीट कर दिया। इसके बाद से युवक छात्रा को तरह-तरह से परेशान करने लगा। साथ ही धर्म परिवर्तन और निकाह न करने पर उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी।

Manoj Singh
Published on: 9 Jun 2023 3:04 PM IST
Kanpur Dehat: हिंदू बन पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही छात्रा से की दोस्ती, बात न मानने पर दी जान से मारने की धमकी
X
Kanpur Dehat (फोटो: सोशल मीडिया )

Kanpur Dehat: मंगलपुर क्षेत्र में लव जिहाद का मामला सामने आया है। मुस्लिम समुदाय के एक युवक ने नाम बदलकर पुलिस विभाग में भर्ती होने की तैयारी कर रही एक छात्रा से चार साल पहले फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर दोस्ती की। फिर खुद को सजातीय बताकर चेटिंग करता रहा। दो साल तक फेसबुक पर दोनों के बीच चेटिंग चलती रही। दो साल पहले मुलाकात होने पर युवक की असलियत सामने आने पर छात्रा ने उससे दोस्ती तोड़ ली।

फ्रेंड लिस्ट से उसका नंबर डिलीट कर दिया। इसके बाद से युवक छात्रा को तरह-तरह से परेशान करने लगा। साथ ही धर्म परिवर्तन और निकाह न करने पर उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलपुर के संदलपुर चैकी क्षेत्र के एक गांव के किसान की बेटी हवासपुर के एक कॉलेज से बीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रही है। वह संदलपुर क्षेत्र में एक कोंचिग सेंटर में पढ़ती है।

चार वर्ष पहले फेसबुक के जरिये शुरू हुई बात

छात्रा के मुताबिक करीब चार वर्ष पहले फेसबुक पर रिषभ दुबे नाम के व्यक्ति ने उसके पास फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। उसने सजातीय जानकर फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली थी। इसके बाद दोनों के बीच चेटिंग होने लगी और फिर दोनों की दोस्ती हो गई। करीब दो वर्ष पहले दोनों का आमना-सामना हुआ तो पता चला कि रिषभ दुबे का वास्तविक नाम शानू हाशमी उर्फ शानू चिकना है। वह संदलपुर का रहने वाला है। रिषभ दुबे की असलियत जानकार वह हैरान रह गई। इसके बाद उससे बात करना बंद कर दिया। फेसबुक की फ्रेंड लिस्ट से उसे डिलीट कर दिया। छात्रा के मुताबिक इसके बाद से शानू उसका लगातार पीछा करता है। कोचिंग, बैंक और बाजार या कहीं और आने-जाने के दौरान उसे परेशान करता है। बात न करने, धर्म परिवर्तन करने और निकाह करने का दबाव बनाता है। बात न मानने पर शानू ने उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। परिजनों ने शानू को समझाया और हिदायत भी दी, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।

इससे तंग आकर उसने थाने जाकर पुलिस के सामने अपना दर्द बयां किया। थाना प्रभारी शिवनारायण सिंह ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर पीछा करने, धोखाधड़ी, धमकी, आईटी एक्ट, विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन अधिनियम, नाम व निवास स्थान छिपाकर अभित्रास का अपराध करना, अभद्र भाषा का प्रयोग कर सम्मान को ठेस पहुंचाने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। छात्रा को डॉक्टरी परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।



Manoj Singh

Manoj Singh

Next Story