×

Kanpur Dehat: भतीजे ने शराब के नशे में साथियों संग चाचा को जमकर पीटा, हुई मौत

Kanpur Dehat News: मृतक की पुत्रवधू में तीन के खिलाफ ससुर की पीट कर हत्या करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Manoj Singh
Published on: 22 Jan 2025 3:19 PM IST
Kanpur Dehat: भतीजे ने शराब के नशे में साथियों संग चाचा को जमकर पीटा, हुई मौत
X

भतीजे ने शराब के नशे में साथियों संग चाचा को जमकर पिटा  photo: social media 

Kanpur Dehat News: कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के फिरोजपुर में रजिंश के चलते एक भतीजे ने शराब के नशे में साथियों के संग मिलकर अपने बुजुर्ग चाचा को पीट कर घायल कर दिया। गंभीर हालत में परिजन हैलट अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पुत्रवधू ने तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलपुर थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव की रहने वाली पूजा पत्नी विष्णु कुमार ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि मेरे ससुर राम सिंह(65) पुत्र बदलू का उनके भतीजे इंदल पुत्र रामबाबू उर्फ छुटके से विवाद रहता है। आरोप है कि मंगलवार रात करीब 8 बजे इंदल ने अपने दोस्तों प्रवेश पुत्र देवीदीन व गौरव पुत्र सीताराम के साथ शराब पी और इंदल अपनी पत्नी रानी के साथ गाली गलौज करते हुए मेरे घर पर आया और ससुर राम सिंह को पकड़ कर रामावतार के बगिया के पास सड़क पर लेकर गया, जहां इंदल का लड़का अंकुश भी पहुंच गया। फिर उक्त लोगों ने मिलकर ससुर की जमकर पिटाई की जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी होने पर हम लोग पहुंचे तो वह मरडाशन अवस्था में पड़े थे। जिन्हें हम लोग हवासपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां हालत में सुधार न होने के चलते कानपुर हालत ले गए जहां पर चिकित्सकों ने घोषित कर दिया।

हत्या करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज

मामले में मृतक की पुत्रवधू में तीन के खिलाफ ससुर की पीट कर हत्या करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है। टीम गठित कर जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story