×

Kanpur Dehat News: जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच रहा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ

Kanpur Dehat News: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ जरूरतमंदों तक पूरी तरह नहीं पहुंच पा रहा है। बुधौली गांव में उचित दर विक्रेता रघुनाथ द्वारा नियमों का खुला उल्लंघन किया जा रहा है।

Manoj Singh
Published on: 9 Feb 2025 2:54 PM IST
Kanpur Dehat News
X

Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana benefits not reaching needy completely (Photo: Social Media)

Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ जरूरतमंदों तक पूरी तरह नहीं पहुंच पा रहा है। तहसील सिकंदरा के राजपुर विकासखंड स्थित बुधौली गांव में उचित दर विक्रेता रघुनाथ द्वारा नियमों का खुला उल्लंघन किया जा रहा है।

लगभग 700 राशन कार्डधारकों को सेवा देने वाली इस दुकान पर कई गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। 20 वर्षों से मजदूरी करने वाले जगराम ने बताया कि उनके अंत्योदय कार्ड पर निर्धारित 35 किलो की जगह मात्र 30 किलो राशन दिया जाता है। विरोध करने पर राशन से वंचित करने की धमकी दी जाती है।

राशन वितरण में गड़बड़ी का खुलासा

गांव की सात महिलाओं सुमन देवी, सुनीता देवी, कमला देवी, रामा देवी, रीता देवी, माया देवी और भूरी देवी ने राशन वितरण में गड़बड़ी का खुलासा किया है। ई-पॉस मशीन से जुड़े कांटे पर पहले से तैयार पैकेट रखे जाते हैं, जबकि वास्तविक तौल अलग कांटे से की जाती है। इसके अलावा, प्रत्येक कार्ड धारक को 100 का अतिरिक्त सामान जैसे चाय पत्ती, हींग, डिटर्जेंट पाउडर और केक खरीदने के लिए मजबूर किया जाता है।

विरोध करने पर मारपीट

गांव की रहने वाली सत्यवती ने बताया कि राशन डीलर रघुनाथ का नाबालिग पोता राशन की दुकान चलाता है। पहले भी मेरे बेटे ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई और जब भी हम इसका विरोध करते हैं तो राशन की दुकान चलाने वाला नाबालिग बच्चा हम सभी के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करता है और अमानवीय व्यवहार करता है और अगर हम ज्यादा विरोध करते हैं तो वह पुलिस को मौके पर बुला लेता है और राशन न देने की धमकी देता है। वहीं मौके पर मौजूद अन्य महिलाएं उचित दर विक्रेता रघुनाथ और उसके पोते की दबंगई के कारण विरोध नहीं कर पाईं। उन्होंने कहा कि अगर हम विरोध करेंगे तो हमें मिलने वाला राशन नहीं दिया जाएगा।

सप्लाई इंस्पेक्टर को कार्रवाई का आश्वासन दिया

जिला पूर्वी निरीक्षक अभिषेक कुरील ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसील सिकंदरा सप्लाई इंस्पेक्टर को जांच के लिए भेजकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। यह स्थिति सरकार की महत्वाकांक्षी कल्याणकारी योजना के उद्देश्य को विफल कर रही है, जिसका मुख्य लक्ष्य गरीब परिवारों को राहत पहुंचाना है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story