×

Kanpur Dehat News : कानपुर देहात में अलग-अलग सड़क हादसों में सात लोगों की मौत

Kanpur Dehat News : उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में सात लोगों की मौत हो गई।

Manoj Singh
Published on: 29 Nov 2024 10:49 PM IST
Kanpur Dehat News : कानपुर देहात में अलग-अलग सड़क हादसों में सात लोगों की मौत
X

Kanpur Dehat News : उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पहला हादसा डेरापुर थाना क्षेत्र के मवई मुक्तापुर के पास हुआ, जहां निर्मला तिवारी, जो शिवराजपुर से कथा सुनने जा रही थीं, उन्हें अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा हादसा अकबरपुर थाना क्षेत्र के बरौला में हुआ, जहां स्कूटी और बाइक की टक्कर में 2 लोग घायल हो गए,एक महिला एक बच्ची घायल हो गए । जिनमें से दो की मौत हो गई। मृतक अमित कुमार, दवा लेने अकबरपुर जा रहे थे।

तीसरा हादसा गजनेर थाना क्षेत्र के गजनेर नवीपुर मार्ग पर हुआ, जहां तेज रफ्तार बाइक पुलिया से टकरा गई, जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक सुशील और छुट्टन, गजनेर स्थित गेस्ट हाउस में वेटर के रूप में काम करते थे। चौथा हादसा अकबरपुर थाना क्षेत्र के नरिया गांव के पास हुआ, जहां बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। मृतक सुरेश चंद्र, पीडब्ल्यूडी में कर्मचारी थे, और इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

पुलिस ने बताया कि अकबरपुर, डेरापुर, और गजनेर थाना क्षेत्रों में हुए इन हादसों में सात लोगों की मौत हुई है। पुलिस ने सभी मामलों की जांच शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story