×

Kanpur Dehat News: काशीपुर में श्री पंचकुंडीय विष्णु महायज्ञ कलश यात्रा का भव्य आयोजन

Kanpur Dehat News: काशीपुर हनुमान मंदिर में हुए आयोजन में हिस्सा लेने के लिए प्रदेश के कोने-कोने से पहुंचे संत-महात्माओं को भी यज्ञ में आमंत्रित किया गया है श्रद्धालुओं ने फूल-मालाओं से संतों का सम्मान किया।

Manoj Singh
Published on: 4 Feb 2025 5:29 PM IST
Kanpur Dehat News
X

काशीपुर में श्री पंचकुंडीय विष्णु महायज्ञ कलश यात्रा का भव्य आयोजन (Photo- Social Media)

Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में श्री पंचकुण्डीय विष्णु महायज्ञ संत विद्वान मानस संगीत सम्मेलन एवं नाट्य मंचन का भव्य आयोजन किया गया । यह आयोजन 4 फरवरी से शुरू होकर कार्यक्रम का समापन 12 फरवरी को विशाल भंडारे के साथ सम्पन्न होगा।

इस कार्यक्रम में अखंड ब्रम्हांड नायक जगदाधार परमपिता परमेश्वर ज्ञानियों में अग्रणी भक्तों से उठ शौर्य के प्रतीक वीरों के वीर महावीर एवं करुणा के प्रतीक श्री हनुमंत लाल जी की अपार कृपा एवं संत शिरोमणि साकेत वासी अनंत विभूषित श्री रामस्वरूप दास जी महाराज की तपोभूमि हनुमानगढ़ी काशीपुर में विश्व साहित्य की अमूल्य निधि श्री राम रामचरितमानस के चल रहे अखंड पाठ अनुष्ठान के 34वें वर्ष में प्रवेश के उपलक्ष्य में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में पुरजनो एवं परिजनों सहित उपस्थित रहे साथ में ब्रह्मलोक वासी चंदन दास जी महाराज के प्रेरणा स्रोत के साथ गोलोकवाशी पंडित श्री भगवत प्रसाद जी दीक्षित पूज्य गुरु जी जी प्रख्यात 18 पुराण प्रवक्ता छतरपुर मध्य प्रदेश के दिश निर्देशों में कार्यक्रम का समापन 12 फरवरी को विशाल भंडारे के साथ सम्पन्न होगा।


आपको बताते चलें कि सुबह से सारे भक्तगढ़ हनुमान गढ़ी मंदिर ग्राउंड पर एकत्र होकर गांव की परिक्रमा लगाते हुए नदी से जल लेकर यज्ञ कुंड तक जयकारों के नारों के साथ समापन किया , श्री पंचकुंडीय विष्णु महायज्ञ के यज्ञ आचार्य पंडित श्री रामदत्त दिक्षित छतरपुर मध्य प्रदेश साथ में सह आचार्य पंडित शिवशंकर अग्निहोत्री काशीपुर ,पंडित अनुपम तिवारी काशीपुर, पंडित केशव अवस्थी बिठूर धाम, पंडित भोला मिश्रा नदीहा, पं शुभम द्विवेदी, प. ओंम करण शुक्ल हमीरपुर , पंडित राम जी त्रिपाठी वैरी, हमीरपुर ने पूरा आरती के साथ यज्ञ का तमाम मंत्र उच्चारण के बाद में हवन कुंड में अग्नि प्रज्वलित की गई ।


भीड़ का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है, हनुमान गढ़ी काशीपुर में बने भव्य व आकर्षक मंदिर को देखने के लिए रातभर श्रद्धालुओं के आने-जाने का सिलसला जारी रहा। महिलाओं, बच्चों व युवक-युवतियों में मंदिर के सामने खड़े होकर सेल्फी लेने की होड़ देखी गयी।

काशीपुर हनुमान मंदिर में हुए आयोजन में हिस्सा लेने के लिए प्रदेश के कोने-कोने से पहुंचे संत-महात्माओं को भी यज्ञ में आमंत्रित किया गया है श्रद्धालुओं ने फूल-मालाओं से संतों का सम्मान किया। इनके दर्शन करने व आशीर्वाद लेने के लिए पूरे दिन लोग जमे रहे।

इसी क्रम में प्रमुख भक्तगण, लायक बापू , पप्पू सिंह बीरेंद्र, जगमोहन सिंह गुड्डू ,रणधीर सिंह, प्रवीण सिंह गौर प्रदेश जिला अध्यक्ष करणी सेना भारत, बिहारी जी , जगमोहन सिंह गुड्डू , विशेष सिंह गौर, अनिल सिंह ललुआ, सिंटू सिंह गौर, रामगोपाल सिंह ,बी पी सिंह, दीपू सिंह गौर, अरविंद सिंह सेंगर, कुलदीप सिंह गौर , ठाकुर अभिषेक सिंह सूर्यवंशी, आदि भक्ति गण मौजूद रहे



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story