TRENDING TAGS :
Kanpur Dehat News: असम राइफल में फिजिकल ट्रेनिंग इंस्पेक्टर के पद पर तैनात फौजी का हुआ आकस्मिक निधन
Kanpur Dehat News: सिंगरासिपुर के असम राइफल्स में फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर के पद पर तैनात जवान अजीत का निधन हो गया। सेना के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया।
Kanpur Dehat News: थाना क्षेत्र के सिंगरसीपुर के असम राइफल में फिजिकल ट्रेनिंग इंस्क्टर (पीटीआई) के पद पर तैनात जवान अजीत 49 का निधन हो गया। सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मान दिया वहीं गुरुवार को हलिया घाट में अंतिम संस्कार किया गया। सिंगरसीपुर के रिटायर्ड सूबेदार अमर सिंह यादव ने बताया कि उनका बड़ा पुत्र अजीत यादव असम राइफल 1995 में पीटीआई पद पर भर्ती हुआ था। मणिपुर राज्य के चूड़ा चांदपुर जिले में थी। 1 फरवरी को छुट्टी खत्म होने के बाद वह ड्यूटी के लिए घर से गए थे सोमवार को ड्यूटी ज्वाइन कर ली मंगलवार को उनके निधन की जानकारी हुई। गुरुवार को उनका शव हलिया घाट मूसानगर।
हलिया घाट में अंतिम संस्कार किया गया
थाना क्षेत्र के सिंगरसीपुर के असम राइफल में फिजिकल ट्रेनिंग इंस्क्टर (पीटीआई) के पद पर तैनात जवान अजीत 49 का निधन हो गया। सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मान दिया वहीं गुरुवार को हलिया घाट में अंतिम संस्कार किया गया। सिंगरसीपुर के रिटायर्ड सूबेदार अमर सिंह यादव ने बताया कि उनका बड़ा पुत्र अजीत यादव असम राइफल 1995 में पीटीआई पद पर भर्ती हुआ था। मणिपुर राज्य के चूड़ा चांदपुर जिले में थी। 1 फरवरी को छुट्टी खत्म होने के बाद वह ड्यूटी के लिए घर से गए थे सोमवार को ड्यूटी ज्वाइन कर ली मंगलवार को उनके निधन की जानकारी हुई।
गुरुवार को उनका शव हलिया घाट मूसानगर लाया गया जहां परिजनों और गांव से लेकर क्षेत्र के हजारों लोगो की मौजूदगी में सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया। मृतक जवान को उनके छोटे भाई अजय यादव ने मुखाग्नि दी। मृतक अपने पीछे पत्नी छुन्नी देवी वृद्ध पिता अमर सिंह को छोड़ गया है। मृतक के दो पुत्रियां हैं। जिनका विवाह हो चुका है ।
ये रहे मौजूद
कैबिनेट मंत्री राकेश सचान प्रतिनिधि, सपा के प्रतिनिधि राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कटियार, जिला अध्यक्ष अरुण यादव उर्फ बबलू यादव, प्रहलाद सचान, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद कुमार निषाद, एसडीएम भोगनीपुर जितेंद्र कटियार,सीओ संजय सिंह, तहसीलदार प्रिया सिंह, स्थानी थाने से मौजूद थाना प्रभारी शिवनारायन सिंह कस्बा इंचार्ज बिंदा प्रसाद मैं हमारा फोर्स के मौके पर रहे मौजूद घाट पहुंचकर परिजनों को ढाढस बाधयां।