×

Pilot Sudhir Yadav: हादसे से एक दिन पहले पत्नी से ‘आखिरी’ मुलाकात, जानें शहीद पायलट सुधीर यादव की कहानी

Pilot Sudhir Yadav: सुधीर यादव भारतीय तटरक्षक बल के एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) में पॉयलट थे। आठ साल से सुधीर यादव कोस्टगार्ड में पायलट थे।

Shishumanjali kharwar
Published on: 7 Jan 2025 11:29 AM IST
pilot sudhir yadav
X
pilot sudhir yadav

Pilot Sudhir Yadav: गुजरात के पोरबंद में बीते दिनों हुए हेलिकॉप्टर हादसे में कानपुर के रहने वाले पायलट सुधीर यादव शहीद हो गये। सुधीर की मौत की जानकारी होते ही कानपुर के श्यामनगर में रहने वाले उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गयी। घर पर रिश्तेदारों और परिचितों का जमावड़ा लगा हुआ है। इलाके के लोग भी इस घटना पर दुख जता रहे हैं। पायलट सुधीर यादव का अंतिम संस्कार आज कानपुर देहात में स्थित उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ होगा।

शादी का नहीं हुआ एक साल

सुधीर यादव भारतीय तटरक्षक बल के एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) में पॉयलट थे। आठ साल से सुधीर यादव कोस्टगार्ड में पायलट थे। पायलट सुधीर यादव का विवाह साल 2024 में हुआ था। उनकी पत्नी आवृत्ति पटना में जूडिशियल जज हैं। रविवार को पोरबंदर में हुए हादसे से एक दिन पहले आवृत्ति और सुधीर की मुलाकात हुई थी। बीते शनिवार को ही आवृत्ति अपने पति सुधीर से मिलकर पटना लौटी थीं। तब उन्हें यह बिल्कुल भी आभास नहीं था कि यह उनकी पति से आखिरी मुलाकात होगी।

सुधीर न्यू ईयर पर छुट्टियों में अपने घर आए थे। पायलट सुधीर के पिता नवाब सिंह यादव भी सेना से रिटायर हैं। सेना से रिटायर होने के बाद वह वर्तमान में हमीरपुर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर हैं। वहीं उनके भाई धर्मेंद्र वर्तमान में एयरफोर्स में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सुधीर के परिवार के कई लोग सेना से जुड़ हुए हैं। उल्लेखनीय है कि आइसीजी एचएएल एसके 3 हेलीकाप्टर सीजी 859 रविवार दोपहर पोरबंदर एयरपोर्ट पर उतरते समय अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

इस हादसे में पायलट सुधीर यादव के साथ शहीद होने वालों में उनके कमांडेंट सौरभ और नाविक मनोज शामिल हैं। बेटे की मौत से दुखी नवाब सिंह यादव ने आरोप लगाते हुए कहा था कि इस तरह के हेलिकॉप्टर लगातार दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। इसके बाद भी इन हेलिकॉप्टर को हटाया नहीं जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले इसी तरह के हेलिकॉप्टर क्रैष होने की घटना में मेरे बेटे के कर्नल भी शहीद हो गये थे।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story