×

Kanpur News: औद्योगिक इकाइयों में श्रमिकों के लिए ठंड से बचाव के उठाएं कदम

Kanpur News: बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा आगामी शीत ऋतु के दृष्टिगत नगरीय क्षेत्र से पृथक स्थित औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत श्रमिकों हेतु शीत ऋतु से बचाव हेतु समस्त प्रबंध अभी से सुनिश्चित कराया जाए

Manoj Singh
Published on: 23 Nov 2024 4:33 PM IST
Kanpur News
X

Kanpur News

Kanpur News: जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार द्वारा आज माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में जिला श्रम बंधु, जनपद स्तरीय बाल श्रम उन्मूलन समिति व जनपद स्तरीय बंधुआ श्रम सतर्कता समिति की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता की गई। बैठक में जनपद के श्रमिक एंव सेवायोजको के मध्य औद्योगिक सम्बन्धो की स्थिति के संबंध में बताया गया कि वर्तमान में किसी भी औद्योगिक प्रतिष्ठान में हडताल, तालाबन्दी अथवा औद्यौगिक अशान्ति की स्थिति नहीं है। इस सम्बन्ध में श्रमिक संगठनों से भी कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।

बैठक में दुर्घटनावश श्रमिकों की मृत्यु पर उनके परिवार / आश्रितों को प्रतिकर भुगतान करायें जाने की स्थिति के संबंध में बताया गया कि प्रांची लेदर्स प्रा० लि० कानपुर देहात व मेसर्स आर0पी0 पाली प्लास्ट प्रा0 लि0 कानपुर देहात में हुई दुर्घटना में कुल 08 श्रमिकों की मृत्यु के एवज में इस वित्तीय वर्ष में कुल रुपये 01 करोड़ 04 लाख 209 मात्र का भुगतान प्रतिकर के रूप में मृतक श्रमिकों के आश्रितों को उनके खाते में कराया जा चुका है। सहायक श्रम आयुक्त द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2023 24 में कुल 3823 श्रमिकों का पंजीकरण व 2012 श्रमिकों का नवीनीकरण किया गया है तथा अब तक कुल 148800 निर्माण श्रमिक जनपद में पंजीकृत हैं। उन्होंने अधिष्ठान पंजीयन के संबंध में अवगत कराया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में कुल 106 अधिष्ठान पंजीकृत हुए हैं।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा समस्त कार्रवाई संस्थाओं एवं भवन निर्माण करने वाले सेवायोजकों को अवगत कराया गया कि उनके द्वारा कराई जा रहे निर्माण कार्य के सापेक्ष प्रस्तावित एक प्रतिशत के उपकार की फीडिंग सेस पोर्टल पर अवश्य फीड कराएं तथा श्रम विभाग उपकर वसूली हेतु आरसी समय से जारी करें। इसके अतिरिक्त शासन द्वारा श्रमिक हित में संचालित मातृत्व एवं शिशु हित लाभ योजना, कन्या विवाह योजना, बालिका आशीर्वाद योजना के अंतर्गत श्रमिकों को मिलने वाले लाभ समय से दिए जाएं। सहायक श्रम आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि ई-श्रम पोर्टल पर अब तक जनपद में कुल 800838 श्रमिकों का पंजीयन हो चुका है एवं ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत समस्त श्रमिकों को मिलने वाले लाभ हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष में माह जुलाई 2024 तक कुल 10 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें जांच करने के उपरांत तीन आवेदन पात्र पाए गए जिसको समिति की संस्तुति के उपरांत शासन को अग्रसारित किया जा चुका है।

तदुपरांत उन्होंने बाल श्रम उन्मूलन जनपदीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बाल श्रमिकों के चिन्नांकन की स्थिति पर विचार विमर्श किया जिसमें सहायक श्रमिकों द्वारा बताया गया कि अभी तक कुल 97 श्रमिक बाल श्रमिकों को चिन्हित किया गया है तथा इस संबंध में प्रत्येक माह अभियान के तहत कार्य किया जाता है। तथा बाल एवं किशोर श्रमिक नियोजित करने वाले सेवायोजकों के विरुद्ध अब तक जनपद में कुल 35 प्रभियोजन दायर किया जा चुके हैं एवं इस वित्तीय वर्ष में कुल 20 सेवायोजकों से कुल 310000 की धनराशि वसूल की जा चुकी है। अपर जिलाधिकारी द्वारा 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों को शैक्षिक पुनर्वासन हेतु विद्यालयों में नामांकन कराये जाने के निर्देश दिए गए, जिसके अंतर्गत इस वित्तीय वर्ष में कुल 02 बच्चों का नांमाकन किया गया है। इसी क्रम में उन्होंने जनपद स्तरीय बंधुआ श्रम सतर्कता समिति की बैठक की अध्यक्षता की जिसमें बंधुआ श्रमिकों के चिन्ह्यांकन की स्थिति का जायजा लिया गया जिस संबंध में सहायक श्रमायुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि समिति का संचालन नियमानुसार किया जा रहा है तथा जनपद में वर्तमान वित्तीय वर्ष में बंधुआ श्रमिकों से संबंधित कोई भी प्रकरण प्राप्त नहीं हुआ है।

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा आगामी शीत ऋतु के दृष्टिगत नगरीय क्षेत्र से पृथक स्थित औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत श्रमिकों हेतु शीत ऋतु से बचाव हेतु समस्त प्रबंध अभी से सुनिश्चित कराया जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी कार्यरत श्रमिक को शीत ऋतु में असुविधा न हो। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिला स्तरीय बैठक से एक सप्ताह पूर्व समस्त तहसीलों में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में इस बैठक का आयोजन करते हुए उसकी कार्यवृत्त जिला स्तरीय बैठक में भी प्रस्तुत की जाए। बैठक में परियोजना निदेशक वीरेंद्र सिंह, सहायक श्रमायुक्त राम अशीष, श्रमिक संगठन के पदाधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग व अन्य कार्यदायी संस्थाओं के पदाधिकारी सहित समिति में नामित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story