×

Kanpur Dehat News: बस अनियंत्रित होकर खाई में पलटी, कई यात्री घायल

Kanpur Dehat News: कानपुर से झींझक जा रही बस संख्या यूपी 79 टी 5201 मंगलवार को अनियंत्रित होकर कुढ़वा गांव के पास खाई में पलट गयी।

Manoj Singh
Published on: 5 Nov 2024 4:36 PM IST
Kanpur Dehat News
X

कानपुर देहात में बस अनियंत्रित होकर खाई में पलटी (न्यूजट्रैक)

Kanpur Dehat News: जिले के रूरा थाना क्षेत्र के कुढ़वा गांव के समीप सवारियों से भरी एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गयी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत व बचाव कार्य शुरू करते हुए बस से घायल यात्रियों को बाहर निकाला और उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र षिवली में भर्ती कराया है। जहां कुछ घायलों की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार कानपुर से झींझक जा रही बस संख्या यूपी 79 टी 5201 मंगलवार को अनियंत्रित होकर कुढ़वा गांव के पास खाई में पलट गयी। बताया जा रहा है कि बस में लगभग 40 से 50 सवारियां थी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों और राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से राहत व बचाव कार्य शुरू करते हुए बस में सवार घायल यात्रियों को बाहर निकाला। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना के संबंध में बताया कि बस का चालक नशे में धुत था। हादसे के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया है। घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बस शुक्ला एजेंसी की है जोकि बिना बीमा और फिटनेस के सड़क पर फर्राटा भरती हैं। बस मालिकों की लापरवाही से नशेबाज ड्राइवर आए दिन ऐसी दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि परिवहन विभाग की लापरवाही के चलते प्राइवेट बस जिनका न तो बीमा है और न ही फिटनेस सड़क पर बेरोक-टोक फर्राटा भर रहे हैं। परिवहन विभाग की लापरवाही के चलते लोगों की जान खतरे में पड़ रही है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story