×

Kanpur Dehat News: चोरों ने दिया बड़ी घटना को अंजाम, विद्युत लाइन के खम्भों तोड़ा

Kanpur Dehat News: फिरोजपुर गांव के पास चोरों ने 33,000 केवी की हाई टेंशन लाइन के साढ़े तीन किलोमीटर लंबे तार और 12 बिजली के खंभों को चोरी कर लिया। यह लाइन जटियापुर फीडर से कलेनापुर बॉम्बे तक जाती है, जो करीब 110 गांवों को बिजली की आपूर्ति करती है।

Manoj Singh
Published on: 7 Feb 2025 6:27 PM IST
Kanpur Dehat News
X

चोरों ने दिया बड़ी घटना को अंजाम, विद्युत लाइन के खम्भों तोड़ा (Photo- Social Media)

Kanpur Dehat News: उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर देहात में चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम देते हुए रात के अंधेरे में चोरों ने लगभग 3 किलोमीटर में फैले 110 गांव को उजाला देने वाली विद्युत लाइन के तार चोरी कर लिए। वहीं बारह आरसीसी खम्भे के तोड़कर 16 खम्भों के तार चोरी कर ले गए। बता दें कि घटना तहसील सिकंदरा क्षेत्र के फिरोजपुर गांव के पास की है।

110 गांवों की बिजली सप्लाई बाधित

कानपुर देहात के सिकंदरा क्षेत्र में बिजली चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। फिरोजपुर गांव के पास चोरों ने 33,000 केवी की हाई टेंशन लाइन के साढ़े तीन किलोमीटर लंबे तार और 12 बिजली के खंभों को चोरी कर लिया। यह लाइन जटियापुर फीडर से कलेनापुर बॉम्बे तक जाती है, जो करीब 110 गांवों को बिजली की आपूर्ति करती है।

विद्युत विभाग के अवर अभियंता तपस रंजन के अनुसार, घटना उस समय सामने आई जब विद्युत उपकेंद्र पर अचानक सप्लाई का ब्रेकडाउन हुआ। कर्मचारियों ने इसे सामान्य फॉल्ट समझकर तीन बार बिजली चालू करने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। चोरों ने इसी मौके का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया।

चोरों ने उड़ाई साढ़े 3 किमी लंबी 33 केवी लाइन, 12 बिजली के खंभे भी तोड़े

विभाग ने प्राथमिकता के आधार पर प्रभावित गांवों की बिजली आपूर्ति बहाल करने का काम शुरू कर दिया है। साथ ही थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि पहले गांवों की बिजली सप्लाई बहाल की जाएगी, फिर चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से क्षेत्र के किसानों और आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story