TRENDING TAGS :
Kanpur Dehat News: नेत्री ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयान पर किया अमल, नशे में धुत्त पीला गमछा पहन एसपी आफिस में काट रही थी हंगामा
Kanpur Dehat News: महिला नेता अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयान से इतनी प्रभावित हुई कि उस पर अमल कर डाला और पीला गमछा गले में डालकर हाथ में छड़ी लेकर और अपने समर्थकों के साथ एसपी आफिस में घुस गई
Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में एक पार्टी की महिला नेता अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयान से इतनी प्रभावित हुई कि उस पर अमल कर डाला और पीला गमछा गले में डालकर हाथ में छड़ी लेकर और अपने समर्थकों के साथ एसपी आफिस में घुस गई और काफी देर तक हंगामा काटा, गाली गलौज की। उसके बाद पुलिस हरकत में आई और नेता जी सहित उनके समर्थकों को गिरफ्तार किया नेता जी नशे में धुत्त थीं और खुद को दस्यु सुंदरी बता रही थीं।
क्या कहा था ओम प्रकाश राजभर ने
सबसे पहले राष्ट्रीय सुहेल देव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का ये पुराना बयान सुनिए "राजभर जी कह रहे हैं कि पीला गमछा पहनकर थाने में घुस जाओ और फिर अपना रौब देखो ये बयान कानपुर देहात की पूर्व दस्यु सुंदरी सीमा यादव ने सुना, लिहाज़ा पूर्व दस्यु सुंदरी सीमा यादव ने राजभर की पार्टी में पद लिया पीला गमछा पहना हाथ में पार्टी का चुनाव निशान छड़ी को पकड़ा और अपने समर्थकों के साथ पहुंच गयी एसपी आफिस।
खुद को जहांपनाह समझ लिया और एसपी आफिस में तैनात दरोगा सिपाही इंस्पेक्टर और सीओ को अपनी रिआया समझा और एसपी आफिस में हंगामा शुरू कर दिया। जमकर गाली गलौज की सिपाही से लेकर एसपी तक किसी को नहीं बख्शा।
गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
इस दरमियान पूरा एसपी आफिस तमाशबीन बना तमाशा देखता रहा। तभी महिला सीओ प्रिया सिंह ने इंट्री मारी और दौड़ा कर पूर्व दस्यु सुंदरी को पकड़ा ज़ब सी ओ ने उससे बात की तो पता चला पूर्व दस्यू सुंदरी और सुहेल देव पार्टी की नेता सीमा यादव ने शराब के नशे में धुत्त है। सीओ ने उसके 4 समर्थकों को भी पकड़ा और पूर्व दस्यु सुंदरी सीमा यादव और उसके 4 समर्थकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इतना ही नहीं सीमा अभी हाल ही में जेल से छूट कर आयी है।