×

डेढ़ महीने के लिए लंबा हो जाएगा कानपुर से दिल्‍ली का सफर, जानिए क्‍या है वजह

राजधानी से दिलली जाने वाली कई ट्रेनों का रूट अब लंबा होने वाला है। सोमवार 4 सितंबर से रेलवे रूट में करीब सवा महीने के लिए यह परिवर्तन रहेगा।

tiwarishalini
Published on: 3 Sept 2017 1:24 PM IST
डेढ़ महीने के लिए लंबा हो जाएगा कानपुर से दिल्‍ली का सफर, जानिए क्‍या है वजह
X

लखनऊ: राजधानी से दिलली जाने वाली कई ट्रेनों का रूट अब लंबा होने वाला है। सोमवार 4 सितंबर से रेलवे रूट में करीब सवा महीने के लिए यह परिवर्तन रहेगा। इसके पीछे टूंडला रेलवे स्‍टेशन पर वाशेबल एप्रेन के निर्माण कार्य को वजह बताया गया है। इसके चलते टूंडला रेलवे स्‍टेशन होकर दिल्‍ली जाने वाली ट्रेनें अब परिवर्तित रूट से चलेंगी।

यात्रियों को रिफंड देगी रेलवे

उत्‍तर रेलवे के सीनियर डीसीएम शिवेंद्र शुक्‍ल ने बताया कि जिन यात्रिायों ने टूंडला होकर जाने वाली ट्रेनों में कंफर्म टिकट करवा रखी है और अब इस परिवर्तन के चलते वह रेलवे से यात्रा करना नहीं चाहते हैं, उन्‍हें पूरा रिफंड दिया जाएगा। ये सच है कि टूंडला में निर्माण कार्य के चलते करीब 4 दर्जन से अधिक ट्रेनों के रूट में परिवर्तन आने वाला है। इससे ट्रेनों के दिल्‍ली पहुंचने के समय में 3 से चार घंटे का फर्क आएगा।

ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

पहला रूट- कानपुर अनवरगंज, कासगंज, मथुरा

13237-13239 पटना-कोटा एक्सप्रेस - इटावा, टूंडला के बजाय अनवरगंज, कासगंज, मथुरा से (5 सितंबर से 17 अक्तूबर तक)

13248-13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस - टूंडला के बजाय अछनेरा, मथुरा, कासगंज से कानपुर अनवरगंज (4 सितंबर से 18 अक्तूबर)

दूसरा रूट-- इटावा, उड़ी,भांडई-आगरा कैंट

19037-19039 बांद्रा - बयाना-आगरा फोर्ट के बजाय बयाना-आगरा कैंट, भांडई होते हुए (5 सितंबर से 18 अक्तूबर)

19038-19040-बांद्रा एक्सप्रेस- बयाना, आगरा फोर्ट के बजाय बयाना, आगरा कैंट, भांडई होते हुए (5 सितंबर से 17 अक्तूबर)

14853-14863-14865 मरुधर- कानपुर, टूंडला, आगरा फोर्ट के बजाय कानपुर, इटावा, भांडई, आगरा कैंट होते हुए (4 सितंबर से 18 अक्तूबर)

14854-14864-14866 मरुधर- बांदीकुई, आगरा, टूंडला के बजाय बांदीकुई,आगरा कैंट भांडई, इटावा होते हुए (7 सितंबर से 18 अक्तूबर)

ये भी पढ़ें... लालू का तंज, बोले- पलटूराम की पार्टी को मोदी कैबिनेट में मिला ठेंगा !

तीसरा रूट- लखनऊ, मुरादाबाद, गाजियाबाद

12565 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस-लखनऊ, कानपुर, टूंडला के बजाय लखनऊ, मुरादाबाद, गाजियाबाद (4 सितंबर से 19 अक्तूबर)

12555 गोरखधाम एक्सप्रेस- लखनऊ, कानपुर, टूंडला के बजाय लखनऊ, मुरादाबाद, गाजियाबाद (4 सितंबर से 19 अक्तूबर)

12225 कैफियात एक्सप्रेस- लखनऊ, कानपुर, टूंडला के बजाय लखनऊ, मुरादाबाद, गाजियाबाद (4 सितंबर से 19 अक्तूबर)

12875 नीलांचल- लखनऊ, कानपुर, टूंडला के बजाय लखनऊ, मुरादाबाद, गाजियाबाद (4 सितंबर से 19 अक्तूबर)

12595 गोरखपुर-आनंदविहार-लखनऊ, कानपुर, टूंडला के बजाय लखनऊ, मुरादाबाद, गाजियाबाद (4 सितंबर से 19 अक्तूबर)

12571-गोरखपुर-आनंदविहार-लखनऊ, कानपुर, टूंडला के बजाय लखनऊ, मुरादाबाद, गाजियाबाद (4 सितंबर से 19 अक्तूबर)

15025 मऊ एक्सप्रेस-लखनऊ, कानपुर, टूंडला के बजाय लखनऊ, मुरादाबाद, गाजियाबाद (4 सितंबर से 19 अक्तूबर)

12566 संपर्क क्रांति- गाजियाबाद,कानपुर, लखनऊ के बजाय मुरादाबादा, लखनऊ (4 सितंबर से 19 अक्तूबर)

12556 गोरखधाम एक्सप्रेस - गाजियाबाद,कानपुर, लखनऊ के बजाय मुरादाबादा,लखनऊ (4 सितंबर से 19 अक्तूबर)

12596 आनंदविहार एक्सप्रेस-गाजियाबाद,कानपुर, लखनऊ के बजाय मुरादाबादा, लखनऊ (6 सितंबर से 18 अक्तूबर)

12572- आनंदविहार एक्सप्रेस- गाजियाबाद,कानपुर, लखनऊ के बजाय मुरादाबादा, लखनऊ (6 सितंबर से 17 अक्तूबर)

15026 मऊ एक्सप्रेस- गाजियाबाद,कानपुर, लखनऊ के बजाय मुरादाबादा, लखनऊ (6 सितंबर से 17 अक्तूबर)

चौथा रूट- मुगलसराय, लखनऊ, मुरादाबाद, गाजियाबाद

12367 जनसधारण- मुगलसराय, इलाहाबाद,कानपुर के बजाय मुगलसराय, लखनऊ, मुरादाबाद, गाजियाबाद (4 सितंबर से 18 अक्तूबर)

12819 संपर्क क्रांति- मुगलसराय, इलाहाबाद,कानपुर के बजाय मुगलसराय, लखनऊ, मुरादाबाद,गाजियाबाद (6 सितंबर से 18 अक्तूबर)

22805 दूरंतो एक्सप्रेस- मुगलसराय, इलाहाबाद, कानपुर के बजाय मुगलसराय, लखनऊ, मुरादाबाद, गाजियाबाद (10 सितंबर से 14 अक्तूबर)

12825 दूरंतो- मुगलसराय, इलाहाबाद, कानपुर के बजाय मुगलसराय, लखनऊ, मुरादाबाद, गाजियाबाद (4 सितंबर से 16 अक्तूबर)

12368 जनसाधारण- गाजियाबाद, कानपुर, इलाहाबाद के बजाय गाजियाबाद, मुरादाबाद, लखनऊ, मुगलसराय (5 सितंबर से 19 अक्तूबर)

12820 संपर्क क्रांति- गाजियाबाद,कानपुर, इलाहाबाद के बजाय गाजियाबाद, मुरादाबाद, लखनऊ, मुगलसराय (5 सितंबर से 17 अक्तूबर)

12826 दुरंतो - गाजियाबाद, कानपुर, इलाहाबाद के बजाय गाजियाबाद, मुरादाबाद, लखनऊ, मुगलसराय (6 सितंबर से 18 अक्तूबर)

पांचवां रूट- कानपुर-झांसी-आगरा कैंट

15269 अहमदाबाद एक्सप्रेस-कानपुर

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story