×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

स्कूली बच्चो से भरी वैन मे लगी आग, स्थानीय लोगो ने बच्चों को बचाया

Gagan D Mishra
Published on: 16 Aug 2017 1:08 PM IST
स्कूली बच्चो से भरी वैन मे लगी आग, स्थानीय लोगो ने बच्चों को बचाया
X
जिले के नौबस्ता मे उस समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया, जब स्कूली बच्चो को लेकर जा रही वैन में अचानक आग लग गई

कानपुर: जिले के नौबस्ता मे उस समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया, जब स्कूली बच्चो को लेकर जा रही वैन में अचानक आग लग गई । गाड़ी से धुआं निकलते देख आस-पास खड़े लोगो ने वैन से बच्चो को सुरक्षित निकाल लिया । हालांकि हादसे मे दो छात्र मामूली रूप से घायल हुये है जिनका उपचार प्राथमिक स्वास्थ केंद्र मे चल रहा है।

दरअसल, नौबस्ता थाना क्षेत्र स्थित साकेत नगर स्थित स्टैण्डर्ड मार्डन स्कूल की वैन आज सुबह बच्चो को स्कूल लाने के लिए निकली थी। वापस आते वक़्त वैन मे अचानक आग लग गई, हादसे के वक़्त गाड़ी मे चार बच्चे माजूद थे। गाड़ी से धुआं निकलते देख स्थानीय लोगो ने किसी तरह आग बुझाई ओर सभी बच्चो को गाड़ी से निकाल लिया ।



\
Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story