×

Kanpur News: प्रेमी को हुआ शक, तो प्रेमिका ने काटी हाथ की नस

Kanpur News: पुलिस ने युवती का प्राथमिक उपचार कराने के बाद प्रेमी और प्रेमिका को चौकी ले गई और पूरी घटना की जानकारी दोनों के परिजनों को दी है।

Avanish Kumar
Published on: 12 Feb 2023 3:28 PM GMT
Kanpur lover got suspicious girlfriend cut the vein
X

Kanpur lover got suspicious girlfriend cut the vein (Social Media)

Kanpur News: कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक प्रेमी ने प्रेमिका को दूसरे युवक के शक के चलते थप्पड़ जड़ दिया। वहीं प्रेमिका ने प्रेमी को भरोसा दिलाने के लिए ब्लेड से कलाई काट ली।युवती के हाथों से खून बहता देख आसपास के लोगों ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। पुलिस ने युवती का प्राथमिक उपचार कराने के बाद प्रेमी और प्रेमिका को चौकी ले गई और पूरी घटना की जानकारी दोनों के परिजनों को दी है।

तुम मुझे दे रही हो धोखा

पुलिस पूछताछ में बर्रा में रहने वाले युवक ने बताया कि गोविंद नगर की एक दुकान में काम करने वाली युवती से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा है।युवती उससे मिलने के लिए दबौली क्षेत्र स्थित एक पार्क में पहुंच थी।जहां युवती का मोबाइल देखने के दौरान काल हिस्ट्री में एक अन्य युवक की कई काल देख तो मुझे शक हुआ। जब मैंने अनजान नंबर के बारे में पूछा तो वह मुझे सफाई देने लगी। इसी दौरान मैंने उसे थप्पड़ मार दिया।जिस पर उसकी प्रेमिका ने पार्क में पड़े ब्लेड से कलाई काट ली।खून निकलता देख वह डर गया था।

क्षेत्रीय लोग की सूचना पर पहुंची थी पुलिस

क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि पार्क में युवती और युवक की बीच हो रहे झगड़े को देखकर घटना की जानकारी पुलिस को दे दी थी।सूचना मिलते ही सूचना मिलते ही रतनलाल नगर चौकी से शुभम सिंह पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे थे।खून से लथपथ यूप को तत्काल इलाज के लिए पास के अस्पताल में ले गए।इलाज के बाद दोनों को ही थाने ले कर चले गए थे।

परिजनों को बुला किया सुपुर्द

रतनलाल नगर चौकी प्रभारी शुभम सिंह ने बताया कि पूछताछ में पूछताछ में प्रेम प्रसंग की बात निकल कर सामने आई है। युवक के शक को दूर करने के लिए युवती ने कलाई काटी थी।युवक व युवती के माता-पिता को बुलाया गया था। दोनों ही परिवार कोई भी कार्रवाई नहीं चाहते थे।युवक व युवती को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story