×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Kanpur: हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार

Kanpur: हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (HBTU) से एमबीए कर रही एक छात्रा ने फाइनेंस एंड मैनेजमेंट के प्रोफेसर विनोद यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया था प्रोफेसर केबिन में बुलाकर उसे मानसिक शारीरिक रूप से परेशान करने का काम करते हैं।

Avanish Kumar
Published on: 1 Sept 2022 7:06 PM IST (Updated on: 1 Sept 2022 7:38 PM IST)
Harcourt Butler Technical University
X

हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (फोटों न्यूज नेटवर्क)

Kanpur News Today: कानपुर में हरकोर्ट बटलर यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर के ऊपर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए अपना पत्र दिया था जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज किया और जांच करने के बाद गुरुवार को नवाबगंज पुलिस ने आरोपित प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या था मामला

हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एचबीटीयू) से एमबीए कर रही एक छात्रा ने फाइनेंस एंड मैनेजमेंट के प्रोफेसर विनोद यादव पर मानसिक उत्पीड़न और शोषण से परेशान होकर थाने में पाता पत्र दिया था और छात्रा ने प्रोफेसर पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया था प्रोफेसर केबिन में बुलाकर उसे मानसिक रूप से परेशान करने का काम करते हैं और गलत तरीके से छूने का प्रयास करते थे। छात्रा ने बताया कि प्रोफेसर कई बार उसका हाथ भी पकड़ चुके हैं।

जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू करी थी और गुरुवार देर शाम नवाबगंज पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया है। वही प्रोफ़ेसर के गिरफ्तारी की खबर सुनते ही एचबीटीयू के कई अन्य प्रोफेसर नवाबगंज थाने पहुंचे और फिर एसीपी स्वरूप नगर से मुलाकात करते हुए निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग करी है।

क्या बोले एसीपी

स्वरूप नगर एसीपी वृज नारायण सिंह ने बताया कि हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी की छात्रा की शिकायत पर छेड़छाड़ की धाराओं में दर्ज किया गया था। दर्ज मुकदमे के आधार पर आरोपित प्रोफेसर को गिरफ्तार किया गया है।



\
Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story