TRENDING TAGS :
Kanpur Murder Case: लूडो खेलती रही कानपुर पुलिस, 10 साल के बच्चे का किडनैपिंग के बाद हो गया मर्डर
Kanpur News: पुलिस के कारनामे यहीं ख़त्म नहीं होते। अपरहण के बाद दो दिन तक पिता को घर नहीं जाने दिया गया। साथ ही उनसे ये भी कहा कि इस अपहरण के बारे में मीडिया से कुछ न बताएं।
Kanpur Crime News : उत्तर प्रदेश पुलिस भले ही सूबे के अपराध मुक्त होने के दावे करती रही हो, लेकिन सच्चाई कुछ और है। दिनोंदिन अपराधियों के बढ़ते मनोबल से एक तरफ जहां आम आदमी की जान पर बन आई है वहीं पुलिस 'लूडो खेलने' में व्यस्त है। जी हां, ये वाकया कानपुर का है जहां एक 10 वर्षीय मासूम की अपहरकर्ताओं ने हत्या कर दी। लेकिन, कानपुर पुलिस के जवान आराम फरमाते और लूडो खेलते रहे। ऐसे में खाकी पर सवाल उठना लाजमी है।
आपको बता दें यह मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले का है। जहां 10 साल के एक बच्चे का अपराधियों ने अपहरण कर लिया था। फिरौती में बच्चे के परिजन से छह लाख रुपए की मांग की थी। फिरौती की रकम न मिलने पर अपहरणकर्ताओं ने 10 साल के मासूम की हत्या कर दी।
क्या है मामला?
यह मामला कानपुर जिले के छावनी थाना क्षेत्र के मैकुपुरवा इलाके की है। यहां 10 साल के बच्चे का दो दिन पहले अपहरण हुआ था। अपहरणकर्ताओं ने फिरौती में परिजनों से 6 लाख रुपए की मांग की। अपराधियों द्वारा किए गए फोन की सूचना घरवालों ने स्थानीय पुलिस को दी। मगर, कानपुर पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। लापता बच्चे के घर के बाहर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई थी। लेकिन, पुलिस के जवान अपहृत बच्चे को ढूंढने की बजाय मोबाइल पर लूडो खेलते रहे। इसे आप लापरवाही की इंतहा कह सकते हैं। पुलिस मस्ती में लूडो खेलती रही उधर, तय समय तक पैसे नहीं मिलने पर बच्चे की जान चली गई।
पिता को दो दिन घर जाने नहीं दिया
स्थानीय पुलिस के कारनामे यहीं ख़त्म नहीं होते। मृत बच्चे के घरवालों ने बताया कि अपरहण के बाद दो दिन तक पिता को घर नहीं जाने दिया गया। साथ ही उनसे ये भी कहा कि इस अपहरण के बारे में मीडिया से कुछ न बताएं।
पुलिस ने 4 युवकों को पकड़ा
वहीं, बच्चे के अपहरण के बाद अपराधियों ने फिरौती के लिए फोन किया था। जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और अपने स्तर पर छानबीन शुरू की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सर्विलांस टीम के द्वारा पुलिस ने चार युवकों को पकड़ा है। पकड़े गए युवकों से पुलिसिया पूछताछ जारी है।