Kanpur MlC Result: निर्दलीय राज बहादुर छठवीं और भजपा प्रत्याशी अरुण पाठक तीसरी बार बनें एमएलसी

Kanpur MlC Result 2023: कानपुर में तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी और निर्दलीय प्रत्याशी राज बहादुर ने जीत दर्ज की।

Kanpur MlC Result: निर्दलीय राज बहादुर छठवीं और भजपा प्रत्याशी अरुण पाठक तीसरी बार बनें एमएलसी
MLC Election Result (Image: social Media)
Follow us on

MLC Election Result: कानपुर एमएलसी सीट का परिणाम घोषित हो गया। शिक्षक सीट पर बीजेपी की हार निर्दलीय प्रत्याशी राज बहादुर 6वीं बार शिक्षक एमएलसी बने। शिक्षक एमएलसी में दूसरे नंबर पर निर्दलीय हेमराज तो तीसरे नंबर पर बीजेपी रही। कानपुर स्नातक सीट पर भाजपा का कब्जा बरकरार रहा। तीसरी बार भी भाजपा प्रत्याशी अरुण पाठक विजयी घोषित हुए। दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी रही। 

कानपुर में स्नातक व शिक्षक एमएलसी की मतगणना पूरी हो चुकी है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के भारी विरोध प्रदर्शन करने के बाद भी शिक्षक एमएलसी पर एक बार फिर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज करी है। तो वहीं स्नातक एमएलसी पर भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी बार भी जीत दर्ज करा ली है। अब सिर्फ अधिकारी घोषणा होना बाकी रह गई है। बताते चलें कि लगभग 22 घंटे से अधिक चली मतगणना में शिक्षक एमएलसी के नीचे के क्रम से प्रत्याशियों के मतों को अधिक वरीयता के प्राप्त मतों में जोड़ते हुए गिनती हुई तो एक-एक कर सभी प्रत्याशी बाहर होते गए। निर्दलीय प्रत्याशी राजबहादुर सिंह चंदेल छठवीं बार भी करीब 5229 मतों से विजयी घोषित कर दिया गया है।

अरुण पाठक तीसरी बार बनें एमएलसी

वहीं दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी हेमराज रहे और तीसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी वेणु रंजन रहे हैं। स्नातक एमएलसी की मतगणना पूरी हो चुकी है जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने जीत का परचम लहरा दिया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अरुण पाठक तीसरी बार 53285 मत मिले है। वहीं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डा.कमलेश यादव को आठ हजार वोट मिले है। कोटे के 50 प्रतिशत से अधिक मत मिलने के कारण भाजपा के प्रत्याशी अरुण पाठक को विजयी घोषित कर दिया गया। बताते चलें कि जिला प्रशासन ने अभी तक हार जीत की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। मतों का मिलान किया जा रहा है।करीब 1 घंटे में घोषणा की जाएगी।