TRENDING TAGS :
कानपुर में अंग्रेजों का दिया 150 साल पुराना गंगापुल पानी में गिरा, अनूठी वास्तुकला के लिए था फेमस
kanpur Ganga Bridge: कानपुर- उन्नाव को जोड़ने वाला गंगा पुल का एक हिस्सा टूटकर पानी में गिर गया।
kanpur Ganga Bridge: कानपुर में आज 150 साल पुराना ऐतिहासिक गंगापुल पानी में गिर गया। यह पुल धरोहर के तौर पर थी। जाप अंग्रेजों के जमाने से बनी हुई थी। यह अपनी अनोखी वास्तुकला के लिए जानी जाती थी। इस पुल पर न जाने कितने फिल्मों की शूटिंग हुई है। इस पुल को लेकर एक फेमस लाइन 'कानपुर कनकैया नीचे बहती गंगा मैया' कहा जाता था। इस गंगापुल का निर्माण 1874 में हुआ था जिसे लगभग 150 साल पहले ब्रिटिश सरकार द्वारा अवध एंड रूहेलखंड लिमिटेड कंपनी ने बनाया था। आज इस पुल के गिरने से न सिर्फ हमारी ऐतिहासिक धरोहर का नुकसान हुआ है बल्कि वहां के लोगों में काफी चिंता भी फ़ैल गई।
2021 में आवाजाही हुई थी बंद
कानपुर की तरफ से इस गंगापुल में 2, 10, 17, 22 नंबर की कोठियों काफी दरारें आ गई थी जिसके चलते इसपर आवाजाही साल 2021 में ही बंद कर दी गई थी। बता दें कि कानपुर और उन्नाव दोनों की साइड से पुल पर दीवार बना दी गई थी जिससे कि लोग आ- जा न सकें। इस पुल को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि इसे पिकनिक स्पॉट बनाने की योजना चल रही थी लेकिन उससे पहले ही यह बड़ा हादसा हो गया। इस पुल के गिरने के बाद कुल लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाए हैं कि अगर इसकी मरम्मत सही से करवाई गई होती तो आज हमारी ऐतिहासिक धरोहर इस तरह न टूटती। इस ऐतिहासिक धरोहर के गिरने के बाद प्रशासन को नए तरीके से लोगों के आने जाने के लिए यातायात व्यवस्था सही करनी होगी।
कानपुर की ओर का हिस्सा पानी में गिरा
कानपुर छोर से इस पुल के नौ व दस नंबर कोठी के बीच का हिस्सा टूटकर पानी में गिरा है। यह हादसा आज तड़के सुबह का बताया जा रहा है। जब लोग गंगा के पास नहाने गए तो पुल को टूटा हुआ देखकर दंग रह गए। लोगों में अफरातफरी मच गई। जिसके बाद पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई लेकिन काफी समय तक कोई बड़ा अधिकारी उस घटनास्थल पर नहीं पहुंचा था। इस पुल के टूटने के बाद इसका वीडियो काफी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पुल के पुराने किस्से की भी काफी ज्यादा चर्चा कर रहे हैं।