TRENDING TAGS :
Kanpur News: शोहदे की हरकत से छात्राएं सर झुका कर निकलने को थीं मजबूर, एंटी रोमियो रोमियो स्क्वायड ने किया गिरफ्तार
Kanpur News: पुलिस को सूचना मिली कि स्नेही इण्टर कालेज के पास एक व्यक्ति आने जाने वाली लडकियों व छात्राओं को देखकर अश्लील गाने गाकर अश्लील हरकते कर रहा है। जिससे आने जाने वाली लड़कियां व छात्रायें शर्म से गर्दन झुका कर निकल रही थीं।
Kanpur News: कानपुर पुलिस आपकी सेवा में तत्पर हाजिर है। ऐसा ही कुछ हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में देखने को मिला। जहां शोहदे की हरकत से युवती व छात्राएं परेशान थीं। फिर पुलिस को सूचना होने पर एंटी रोमियो स्क्वायड ने शोहदे को मौके से पकड़ लिया। तुरंत कार्यवाही देख छात्राओं ने पुलिस को धन्यवाद किया।
आलाधिकारियों के निर्देशन पर हुई पकड़
पुलिस आयुक्त कानपुर नगर एवं संयुक्त पुलिस आयुक्त के आदेशानुसार व पुलिस उपायुक्त दक्षिण, अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध रोकथाम व अपराधियों की धर पकड़ में हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में पुलिस भ्रमण कर रही थी तभी पुलिस के पास एक कॉलेज के पास शोहदे द्वारा छेड़छाड़ करने की सूचना मिली कि स्नेही इण्टर कालेज के पास एक व्यक्ति आने जाने वाली लडकियों व छात्राओं को देखकर अश्लील गाने गाकर अश्लील हरकते कर रहा है। जिससे आने जाने वाली लड़कियां व छात्रायें शर्म से गर्दन झुका कर निकल रही थीं।
सूचना मिलते ही एंटी रोमियो स्क्वायड भी पहुंची
सूचना प्राप्त होने पर एंटी रोमियो स्क्वायड सिविल ड्रेस में पहुंच गई और हरकते कर रहे पवन कुशवाहा पुत्र राम कुमार निवासी खाडेपुर कालोनी थाना हनुमंत विहार कानपुर नगर उम्र करीब 19 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने थाने में मुअसं 272/23 धारा 294 आईपीसी पंजीकृत किया गया।
समय पर पहुंचीं पुलिस तो छात्राओं ने बोला धन्यवाद
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल कार्रवाई को देख छात्राएं खुश नजर आईं। वहीं जनता द्वारा पुलिस की प्रशंसा की गई। पुलिस ने राहगीरों व दुकानदारों से कहा कि आप होने वाले अपराध की सूचना को दें जिससे कि पुलिस आपके हित में कार्य कर सके और अपराध रोक सके।