×

Kanpur News: चुनाव आने पर बीजेपी से होगी सीटों की बात-अनुप्रिया पटेल

Kanpur News: शनिवार को अपना दल के कार्यक्रम में अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया। और कहा की बीजेपी से अभी सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा नहीं हुई है।

Anup Panday
Published on: 5 Aug 2023 10:08 PM IST

Kanpur News: शनिवार को अपना दल के कार्यक्रम में अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया। और कहा की बीजेपी से अभी सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा नहीं हुई है।

2024 की तैयारी हो चुकी शुरू

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि जब सही समय आएगा तो बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठकर सीटें तय कर ली जाएंगी। कितनी सीटों की मांग करेंगे। इस पर अभी बात करना बेईमानी होगी। सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी को राहत मिलने पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो भी निर्णय दिया है। हमे उसका सम्मान करना चाहिए।

अपना दल (एस) ने कार्यकर्ता समागम कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल कानपुर पहुंची थीं। कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र के साथ ही कमर कसने के लिए कहा है। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछले चार चुनाव के अंदर यूपी के मतदाता ने पूरी तरह से संकेत दे दिया है कि एनडीए गठबंधन ही उनकी पहली पसंद है। लोकसभा चुनाव 2024 भी एनडीए गठबंधन के नाम होगा।

इतिहास रचने का काम करेगा

हमने अपने संगठन को धार देना प्रारंभ कर दिया है। आने वाले चुनाव में एनडीए गठबंधन के घटक के रूप में हमारे पार्टी पदाधिकारियों की बेहतर परफार्मेंस हो, इसलिए जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। उसी कड़ी में शनिवार को हमने कानपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया है। कितना बड़ा कार्यकर्ताओं का हुजूम इकट्ठा हुआ है। अपना दल (एस) यूपी के अंदर बीजेपी का सबसे पुराना सहयोगी है।यूपी में इस गठबंधन ने चुनावी सफलता का इतिहास रचने का काम किया है।

रिकॉड दोहराएंगे

अपना दल (एस) और बीजेपी एकसाथ 2024 में मिलकर चुनाव लड़ेंगे। एनडीए को सबसे ज्यादा मजबूती उत्तर प्रदेश से मिली है, लोकसभा चुनाव में इस रेकॉड को दोहराएंगे। यूपी एनडीए को सबसे ज्यादा मजबूती देने जा रहा है। फिलहाल यह समय आने वाले चुनाव के लिए अपने गठबंधन को मजबूत करने का है। अपना दल (एस) भी संगठन को मजबूत करने का काम कर रहा है।



Anup Panday

Anup Panday

Next Story