Kanpur News: शांतिभंग में बाराबंकी डीएम के पिता पाबंद! कल्याणपुर पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल

Kanpur News: कल्याणपुर क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पुलिस ने बाराबंकी के जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री के पूर्व विशेष सचिव शशांक त्रिपाठी के वृद्ध पिता श्री नरायण त्रिपाठी को शांतिभंग के आरोप में पाबंद कर दिया।

Avanish Kumar
Published on: 6 April 2025 12:06 PM IST
Kanpur News: शांतिभंग में बाराबंकी डीएम के पिता पाबंद! कल्याणपुर पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल
X

Barabanki DM father booked for disturbing peace Questions raised on Kalyanpur police action (Photo: Social Media)

Kanpur News: कानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पुलिस ने बाराबंकी के जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री के पूर्व विशेष सचिव शशांक त्रिपाठी के वृद्ध पिता श्री नरायण त्रिपाठी को शांतिभंग के आरोप में पाबंद कर दिया। खास बात यह है कि जिन पर कार्रवाई की गई है, उनका ना तो किसी विवाद से संबंध है और ना ही वे घटनास्थल पर मौजूद थे।

क्या है मामला

पूरा मामला कल्याणपुर स्थित नीलकंठेश्वर मंदिर के दानपात्र को लेकर चल रहे विवाद से जुड़ा है। दो पक्षों में इस दानपात्र के हिसाब-किताब को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद कल्याणपुर पुलिस ने कई लोगों को शांतिभंग में पाबंद किया। आश्चर्य की बात यह है कि इस सूची में श्रीनरायण त्रिपाठी का नाम छठवें स्थान पर हाथ से लिखा गया मिला।

श्रीनरायण त्रिपाठी नवाबगंज की ऑफिसर्स कॉलोनी में रहते हैं और उनका कहना है कि उनका इस विवाद से कोई लेना-देना नहीं है। न तो वे मंदिर में हुए झगड़े के समय वहां मौजूद थे और न ही किसी पक्ष से उनका कोई संबंध है। उन्होंने आरोप लगाया कि दरोगा ने व्यक्तिगत रंजिश या दबाव में आकर उनका नाम आरोपियों की सूची में जोड़ दिया।

शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई

श्रीनरायण त्रिपाठी ने एडीसीपी पश्चिम को शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है और निष्पक्ष जांच की मांग की है। उनका यह भी कहना है कि यदि ऐसे वरिष्ठ नागरिकों और प्रशासनिक अधिकारियों को परिजनों को बिना सबूत के फंसाया जा सकता है, तो आम जनता का क्या होगा?फिलहाल, पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। वहीं, क्षेत्रीय लोगों कहना है कि यह मामला कई सवाल खड़े करता है। क्या कल्याणपुर पुलिस अब वास्तव में सक्रिय हुई है, या फिर यह "सक्रियता" सिर्फ गलत लोगों को निशाना बना रही है?

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story