TRENDING TAGS :
Kanpur News: गर्लफ्रेंड को खुश करने के चक्कर में गैंगस्टर पहुंचा जेल, जानिए क्या है वजह
Kanpur News: कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में एक गैंगस्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड के जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर एक विवादित रील शेयर की, जो उसे भारी पड़ गई।
Kanpur News: कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में एक गैंगस्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड के जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर एक विवादित रील शेयर की, जो उसे भारी पड़ गई। इस रील में वह 10 से ज्यादा लग्जरी कारों के काफिले के बीच "छोरा ले के काली कार भीतर इलीगल हथियार फायर मारे..." गाने पर स्टंट करता हुआ नजर आया। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह रील पुलिस के लिए सुर्खियों में आ गई, और उनके द्वारा इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
कानपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर जारी बयान में बताया कि अजय ठाकुर, जो कि 27 वर्षीय है और जरौली फेस 1, थाना बर्रा का निवासी है, बिना नंबर की लग्जरी कारों से स्टंट करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया। अजय ठाकुर को पहले ही 6 महीने के लिए जिलाबदर किया गया था, लेकिन वह फिर भी जिले में मौजूद था। थाना बर्रा पुलिस ने उसकी जानकारी मिलने पर उसके घर पर जाकर उसे गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, अजय ठाकुर पर पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें गैंगस्टर और गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही की जा चुकी है। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में अजय ठाकुर ने स्वीकार किया कि उसने पराग डेरी के पीछे एक ग्राउंड में लग्जरी कारों से स्टंट किया था और उसी का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था, आरोपी ने बताया कि उसकी महिला मित्र के जन्मदिन होने के चलते उसने वीडियो बनाया था। जो बाद में वायरल हो गया।
वही कानपुर पुलिस ने इस मामले में गोविंद नगर थाना में एक और मुकदमा पंजीकृत किया है और बर्रा थाना में भी गुण्डागर्दी नियंत्रण अधिनियम के तहत एक मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी अजय ठाकुर को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।