×

Kanpur News: डीएम ने पकड़ा डाक्टरों का फर्जीवाड़ा आरोग्य मेला के नाम पर करते थे ये फर्जी काम

Kanpur News: निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ओपीडी रजिस्टर की जांच की, जिसमें कई खामियाँ उजागर हुईं। इस साथ ही आरोग्य मेला का सच सामने आ गया। इस दौरान जिलाधिकारी में कड़ी फटकार लगाते हुए कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए

Avanish Kumar
Published on: 16 Feb 2025 6:09 PM IST
Kanpur DM News (Photo Social Media)
X

Kanpur DM News (Photo Social Media)

Kanpur News: कानपुर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज बिरहाना रोड स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, के.पी.एम. का औचक निरीक्षण किया, जिसमें स्वास्थ्य केंद्र की कार्यप्रणाली में गंभीर अनियमितताएँ पाई गईं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ओपीडी रजिस्टर की जांच की, जिसमें कई खामियाँ उजागर हुईं। इस साथ ही आरोग्य मेला का सच सामने आ गया। इस दौरान जिलाधिकारी में कड़ी फटकार लगाते हुए कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।

बताते चलें कि जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद स्वास्थ्य रजिस्टर चेक किया तो रजिस्टर में 16 फरवरी 2025 के बजाय 17 फरवरी 2025 की तारीख अंकित थी और 24 मरीजों की प्रविष्टियाँ दर्ज थीं। जब इन मरीजों से जिलाधिकारी ने फोन पर संपर्क किया गया, तो पाया गया कि अधिकांश मरीज स्वास्थ्य केंद्र पर आए ही नहीं थे। जिस पर जिलाधिकारी ने जब नाराजगी व्यक्त की और फटकार लगाते हुए पूछा तो इस पर चिकित्साधिकारी डा.दीप्ती गुप्ता और नोडल अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.एन. सिंह ने स्वीकार किया की सुबह से कोई भी मरीज नहीं आया है और रजिस्टर में सारी प्रविष्टियाँ गलत है।

इसके बाद जिलाधिकारी को सरकारी दवाइयों के दुरुपयोग की आशंका हुई। तो जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को दवाइयों के स्टॉक रजिस्टर का मिलान करने का निर्देश दिया और नोडल अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को सभी संबंधित दस्तावेज़ों को अपने संरक्षण में लेकर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि यह स्थिति शासन द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य सेवाओं के सिद्धांतों के खिलाफ है और इसके लिए दोषी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से रिपोर्ट भी तलब की और बताया कि इस तरह की गड़बड़ियों से आम जनता की स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीर असर पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस साथ ही समस्त जानकारी शासन को भी दी जाएगी।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story