×

Kanpur News: फ्री की सिगरेट न देने पर पार्षद दुकानदार से बोला गांजा में भिजवा दूंगा जेल, गुर्गे ने मारा थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल

Kanpur News: पार्षद और उसके साथियों से सिगरेट के रुपए मांगने के बाद झगड़ा शुरू हुआ था। आरोप है कि पार्षद और उसके साथियों ने दुकानदार और उसके बेटे का पीट दिया।

Anup Pandey
Published on: 2 Oct 2023 4:09 PM IST
X

Kanpur News (Photo: Social Media)

Kanpur News: दवा कारोबारी को पीटने के मामले शहर से लेकर मुख्यमंत्री तक को ख़बर हो गई। वहीं पुलिस अधिकारियों से पुलिस की छवि धूमिल होने से बच गई। ये मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि चकेरी में बीजेपी पार्षद की गुंडई का वीडियो सामने आया। जिसमें पार्षद अपने गुर्गों के साथ दुकानदार पर गुंडई करते दिख रहे है।

झगड़े का विवाद फ्री की सिगरेट

पार्षद और उसके साथियों से सिगरेट के रुपए मांगने के बाद झगड़ा शुरू हुआ था। आरोप है कि पार्षद और उसके साथियों ने दुकानदार और उसके बेटे का पीट दिया। वहीं पार्षद बोला रात भर दुकान खोले रहते हो और गांजा बेचते हो।धमकाया कि गांजा भेजने का आरोप लगाकर तुम्हें जेल भिजवा देंगे। पार्षद के साथ आए गुर्गे ने दुकानदार और उसके बेटे को बहस के दौरान थप्पड़ मार दिया। ये सब एक वीडियो में कैद हो गया।दुकानदार की पत्नी वीडियो बनाने लगी। तो उसका मोबाइल छीन लिया गया। पार्षद के डर के चलते पीड़ित ने थाने में शिकायत नहीं की है।वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मामला चकेरी के तिरंगा चौराहे का

चकेरी के सनिगवां तिरंगा चौराहा पर अजय गुप्ता की परचून की दुकान है। अजय ने बताया कि दुकान पर सुबह करीब 4 बजे बीजेपी पार्षद भवानी शंकर राय नशे में धुत दोस्तों के साथ सिगरेट खरीदने पहुंचे थे। आरोप है पहले तो जबरन दुकान खुलवाकर सिगरेट ली फिर सिगरेट लेकर चलने लगे। वहीं दुकानदार ने पैसे मांगे तो पार्षद सहित गुर्गे गाड़ी के पास से वापस आ गए। और बोले पार्षद से पैसा मांगोगे।जिस पर 30 रुपए की सिगरेट के सिर्फ 15 रुपए देकर जाने लगे। पूरे पैसे देने को कहा तो दोनों पक्षों में बहस होने लगी। तभी गुर्गों ने बाप बेटे पर हाथ छोड़ दिया।

बीजेपी पार्षद भवानी शंकर राय के साथ थे गुर्गे

बीजेपी पार्षद भवानी शंकर राय के साथ उनके भाई भीमा शंकर मौजूद थे। पार्षद और साथियों ने दुकानदार और उसके बेटे के साथ गाली-गलौज के बाद पीट दिया।इसके बाद दुकानदार को गांजा बेचने का आरोप लगाकर जेल भिजवाने की धमकी दी। जबकि दुकानदार बार-बार माफी मांगते रहा, लेकिन पार्षद और दबंगों ने एक नहीं सुनी। इस मामले में सूचना पर चकेरी थाने की पुलिस भी पहुंची। दुकानदार की तरफ से कोई शिकायत न मिलने पर मौके से लौट गई।

यशोदा नगर के पार्षद पति अंकित शुक्ला के बाद अब महाना खेमे के ही दूसरे पार्षद की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है। भवानी शंकर राय की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कोई कह रहा भाजपाई भी बन रहे सपाई।कोई पार्टी को कोस रहा है तो कोई कह रहा पार्षद को वोट देकर गलत किया।अभी जीतने महीनों नहीं हुए गुंडई अभी से चालू।कोई कह रहा कि इस तरह के गुंडों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए। ये लोग पार्टी को बदनाम कर रहे हैं। जहां सीएम देश विदेश में अपने उत्तर प्रदेश का डंका बजा रहे है।ये उनके कार्यों पर मिट्टी डाल रहे है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story