×

Kanpur News: बीजेपी विधायक और महापौर ने बजट 2025 को बताया ऐतिहासिक, हर वर्ग को मिलेगा लाभ"

Kanpur News: जल जीवन मिशन, लेदर स्कीम और राज्यों में बुनियादी ढांचे के विकास को प्राथमिकता दी गई है। विधायक ने कहा कि यह बजट भारत को तेज़ी से विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। बजट को लेकर आम जनता और विशेषज्ञों की भी मिश्रित प्रतिक्रियाएँ सामने आ रही हैं।

Avanish Kumar
Published on: 1 Feb 2025 8:36 PM IST (Updated on: 1 Feb 2025 10:38 PM IST)
BJP MLA and Mayor Called Budget 2025 Historic
X

BJP MLA and Mayor Called Budget 2025 Historic  ( Photo- Social Media )

Kanpur News: केंद्रीय आम बजट 2025 को लेकर विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने अपनी प्रतिक्रियाएँ दी हैं। कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे ने इस बजट को विकासोन्मुख बताते हुए इसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि आयकर छूट की सीमा को ₹12 लाख तक बढ़ाने से मध्यम वर्गीय परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा और उनकी बचत में वृद्धि होगी। इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में मदद मिलेगी।

बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इसमें समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखा गया है। उन्होंने कहा, "स्वास्थ्य, शिक्षा, युवाओं के रोजगार, आंगनवाड़ी सेवाओं, किसानों, महिलाओं और मछुआरों के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं।" इसके साथ ही, इनकम टैक्स के नए स्लैब से मध्यम वर्ग को राहत मिलेगी।

मैथानी ने बताया कि कौशल विकास, भारी उद्योग (हेवी इंडस्ट्री), सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) और 'मेक इन इंडिया' को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने बड़े कदम उठाए हैं। ऊर्जा आपूर्ति, निर्यात, नवाचार और अनुसंधान के लिए भी बजट में अहम प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आस्था स्थलों के विकास, महिला उद्यमिता, कैंसर मरीजों के लिए केंद्रों की स्थापना, गरीबों की सहायता और मेडिकल शिक्षा में सीटों की वृद्धि जैसे फैसले समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाएंगे।

इसके अलावा, जल जीवन मिशन, लेदर स्कीम और राज्यों में बुनियादी ढांचे के विकास को प्राथमिकता दी गई है। विधायक ने कहा कि यह बजट भारत को तेज़ी से विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। बजट को लेकर आम जनता और विशेषज्ञों की भी मिश्रित प्रतिक्रियाएँ सामने आ रही हैं। कुछ इसे आर्थिक सुधारों की दिशा में ठोस कदम बता रहे हैं, तो कुछ लोगों का मानना है कि महंगाई और बेरोजगारी पर और ठोस योजनाएँ लाई जानी चाहिए थीं।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story