TRENDING TAGS :
Kanpur News: सिपाही भर्ती में नौकरी दिलाने वाला दलाल और एक अभ्यर्थी गिरफ्तार, पुलिस को मिले 42 प्रवेश पत्र और दो मोबाइल
Kanpur News: आज पुलिस भर्ती परीक्षा में एसटीएफ को सफलता मिली। जहां उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती में नौकरी दिलाने का लालच देकर ठगी करने वाले गैंग के 2 शातिर सदस्य को कानपुर शहर से एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।
Kanpur News: आज पुलिस भर्ती परीक्षा में एसटीएफ को सफलता मिली। जहां उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती में नौकरी दिलाने का लालच देकर ठगी करने वाले गैंग के 2 शातिर सदस्य को कानपुर शहर से एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी दोनों कानपुर के नितिन सिंह तोमर पुत्र रामपाल सिंह निवासी मकान न0 137/08 योगेन्द्र विहार खाडेपुर कानपुर नगर व सार्थक यादव पुत्र प्रताप सिंह निवासी 621ए/6 डब्लू 2 जुही कला कानपुर नगर को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 42 प्रवेश पत्र उप्रपु सिपाही भर्ती और 2 मोबाइल फोन बरामद किए है। इनको कुशवाह टेन्ट हाऊस योगेन्द्र बिहार थाना क्षेत्र हनुमन्त बिहार से हिरासत में लिया है।
एसटीएफ को काफी दिनों से अन्र्तराज्यीय स्तर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा व आगामी प्रस्तावित उप्र 50 सिपाही भर्ती परीक्षा में धाधली करने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के सक्रिय होने में में सूचना प्राप्त हो रहीं थी।एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों टीमों को सूचना संकलन एवं कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया था। जिसमें विमल कुमार सिंह पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ उप्र लखनऊ के पर्यवेक्षण में एसटीएफ फील्ड इकाई, कानपुर द्वारा कार्यवाही की जा रही थी।
एसटीएफ को मिली सूचना
एसटीएफ को सूचना प्राप्त हुई कि थाना हनुमन्त बिहार कानपुर में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा व अगामी प्रस्तावित उ०प्र०पु० सिपाही भर्ती परीक्षाओं में धांधली करने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग सक्रिय है।जो कुशवाहा टेन्ट हाऊस के पास मिलने आए है। इनके पास कई अभ्यार्थियो के प्रवेश पत्र भी मौजूद है।सूचना के आधार पर उ०नि० राहुल परमार ने सूचना साझा कर तत्काल मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुँचे। तो मुखविर ने दूर से इशारा करके बताया कि कुशवाहा टेन्ट हाउस के पास खड़े दो व्यक्ति खड़े हुए है। इसमें एक व्यक्ति नितिन तोमर है।जो पुलिस भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र एकत्रित कर रहा है।
दोनों को मौके से पकड़ा एसटीएफ ने
एसटीएफ टीम द्वारा घेरकर उस व्यक्ति नितिन तोमर व सार्थक यादव को मौके पर पकड़ लिया गया। पूछताछ में सार्थक यादव द्वारा बताया गया कि वह स्वयं पुलिस भर्ती परीक्षा का अभ्यार्थी है। नितिन तोमर से पुलिस भर्ती परीक्षा के सम्बन्ध में बात करने आया था। तस्दीक होने पर दोनों अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से कुछ कागज बरामदगी हुई।
पहले भी लोगों को बना चुके है ठगी का शिकार
गिरफ्तार आरोपी नितिन तोमर ने पूछताछ में बताया कि वह गाडी चलाने का काम करता है।इसके पूर्व में इसके द्वारा एम्बुलेन्स चालक 102, 108 की नियुक्ति के नाम पर लोगो से ठगी की गयी थी। नितिन की मुलाकात 108 एंबुलेंस चलाने वाले हंसराज यादव से हुई थी। प्रतियोगी परीक्षा मे पेपर आउट करने और साल्वर से परीक्षा प्रश्न हल कराने की बात हुई थी। हंसराज ने ही मुझे 42 अभ्यार्थियों के प्रवेश पत्र व्हट्सअप पर भेजे थे।जिनको पुलिस भर्ती परीक्षा में पास कराने की बात हुई थी।
मैने सभी 42 प्रवेश सार्थक के मोबाइल व्हट्सअप पर भेज दिया था। हम दोनो ने मिलकर मन गढन्त पेपर सेट कर लोगो को भेजने और रूपये ठगने का प्लान तैयार किया था। सूत्रो से परीक्षा के पेपर सम्बन्धी जानकारियाँ प्राप्त की तथा कोचिंग सेन्टरो से मॉडल प्रश्नपत्र को असली बता कर हंसराज को भेजने की योजना बना रहे थे। हंसराज ने कुछ अभ्यार्थियों से (एडवान्स) भी ले लिया है। हंसराज को प्रश्नपत्र भेजकर रूपये कमाने की योजना बना रहे थे। लेकिन एसटीएफ ने इन लोगों को पकड़ लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना हनुमन्त बिहार कमिश्नरेट कानपुर, पर मु०अ०सं० / 2024 धारा-419/420 भांदवि० का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। वहीं कार्यवाही थाना स्तर पर की जा रही है।