×

Kanpur Accident: नौबस्ता रामादेवी हाईवे पर भीषण एक्सीडेंट, सवारी घायल, चालक की मौत

Kanpur Accident: सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को काशीराम अस्पताल में भर्ती कराया। पुरा मामला नौबस्ता थाना क्षेत्र के NH2 प्रताप होटल के पास का है।

Anup Pandey
Published on: 15 March 2024 11:30 AM IST
Kanpur accident News
X

Kanpur accident News  (photo: social media )

Kanpur Accident: कानपुर नौबस्ता रामादेवी हाईवे पर तेज रफ़्तार से आ रही बस अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में जा घुसी। जिससे बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं बस में बैठे यात्री भी कुछ चोटिल हो गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को काशीराम अस्पताल में भर्ती कराया। पुरा मामला नौबस्ता थाना क्षेत्र के NH2 प्रताप होटल के पास का है।

घटना स्थल

नौबस्ता से रामादेवी की तरफ एक प्राइवेट बस सवारी लेकर जा रही थी। जहां बस प्रताप होटल हाईवे के ऊपर अपनी तेज रफ्तार में एक खड़े ट्रक में जा घुसी। जिससे सवारियों में चीख पुकार मच गई। हादसे में चालक सहित सवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घटना के बाद जाम लग गया। इधर हाईवे से निकल रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायलों को काशीराम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान चालक की मौत हो गई। वहीं मौके पर पुलिस उपायुक्त दक्षिण रवीन्द्र कुमार पहुंचे।

पहले भी हो चुके है खड़े वाहनों से हादसे

बीते माह अरौल क्षेत्र में खड़े ट्रक में स्कूल ओमनी वैन बच्चें सहित जा घुसी थी। जिससे काफी बच्चें गंभीर घायल हो गए थे। वहीं हादसे में एक स्टूडेंट की मौत हो गई थी। इलाज के दौरान दूसरे दिन एक और स्टूडेंट की मौत हो गई थी। जहां परिवार के लोगों ने स्कूल सहित चालक पर मुकदमा दर्ज करवाया था। जांच में पता चला था कि वैन चालक नशे में था।

शिवराजपुर थाना क्षेत्र में कल्याणपुर के बारा सिरोही निवासी रजत, किरन, सिकंदर अपने परमट के रहने वाले साथी आनंद कुमार के साथ कार से कन्नौज स्थित तिर्वा कोर्ट जा रहे थे। जहां शिवराजपुर टोल प्लाजा से थोड़ी दूर में पहुंचे थे, इसी दौरान खड़े ट्रक में कार पीछे से जा घुसी थी। हादसे में रजत, किरन व सिकंदर गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story