Kanpur News: बस और ट्राला की भिड़ंत, आधा दर्जन सवारी घायल

Kanpur News: बिधनू थाना क्षेत्र के कठेरुआ गांव के पास रोडवेज बस और ट्राला की भिडंत में बस में बैठी आधा दर्जन से अधिक से सवारियां घायल हो गई।

Anup Pandey
Published on: 29 Dec 2023 7:24 AM GMT
kanpur news
X

कानपुर में बस और ट्राला की भिड़ंत (न्यूजट्रैक)

Kanpur News: बिधनू थाना क्षेत्र के कठेरुआ गांव के पास रोडवेज बस और ट्राला की भिडंत में बस में बैठी आधा दर्जन से अधिक से सवारियां घायल हो गई। टक्कर लगने के बाद दोनों वाहन पलट गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सवारियों सवारी को इलाज के लिए बिधनू सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद हैलट रेफर किया गया।

कठेरुआ गांव की घटना

बिधनू कठेरुआ गांव के पास शुक्रवार सुबह फतेहपुर अजीतमल निवासी 36 वर्षीय निवासी चालक अलख कुमार शुक्रवार सुबह महोबा डिपो से 29 सवारियां बैठाकर झकरकटी जा रहे थे। कठेरुआ गांव के पास आगे चल रहे डंपर को वह ओवरटेक करने लगे।इस दौरान चालक ने डंपर को दाहिने ओर काट दिया। जिससे बस डंपर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर खंती में पलट गई। जिसमें रोडवेज के दो चालक समेत नौ सवारियां दबकर घायल हो गई।

वहीं अनियंत्रित डंपर खंती में जा घुस गया। जिसका चालक मौके से भाग निकला। बस में बैठी अन्य सवारियों और पुलिस की मदद से घायल चालक अलख कुमार व सहयोगी चालक महोबा चरखारी निवासी 39 वर्षीय मो.सफीक, सिसोलर निवासी 53 वर्षीय ओंकार सिंह, चरखारी निवासी 34 वर्षीय आलोक, उदयपुर भटपुरा सुल्तानपुर निवासी 42 वर्षीय पुष्पा, छतरपुर कलवारी निवासी 36 वर्षीय सनोज, बेवांर निवासी 40 वर्षीय रफीक, बस्ती जिला निवासी 60 वर्षीय रामस्वार्थ कोड़ा जहानाबाद निवासी 25 वर्षीय सतीश निषाद को बिधनू सीएचसी में भर्ती कराया। थाना प्रभारी प्रेम चन्द्र कनौजिया ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story