×

Kanpur News: गले में नेक बैंड और चचेरा भाई देने आया था पुलिस परीक्षा, दोनों आरोपी हिरासत में

Kanpur News: आगरा जिले का आरोपी चचेरे भाई की जगह परीक्षा दे रहा था। पुलिस द्धारा कलक्टर गंज और किदवई नगर थाना में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही हैं।

Anup Pandey
Published on: 31 Aug 2024 5:05 PM IST
He had come to give the police exam with a neck band around his neck and his cousin, both the accused in custody
X

गले में नेक बैंड और चचेरा भाई देने आया था पुलिस परीक्षा, दोनों आरोपी हिरासत में: Photo- Newstrack

Kanpur News: उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के आज प्रथम पाली में दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया गया। जहां पूछताछ में एक आरोपी मैनपुरी जिले का तो दुसरा आगरा का निकला। आगरा जिले का आरोपी चचेरे भाई की जगह परीक्षा दे रहा था। पुलिस द्धारा कलक्टर गंज और किदवई नगर थाना में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही हैं।

प्रथम पाली परीक्षा-थाना कलक्टरगंज

आज प्रथम पाली में समय 9.31am बजे परीक्षा केंद्र ज्ञान भारती गर्ल्स इंटर कालेज पर कक्ष संख्या टी 13 कक्ष में निरीक्षका दीक्षा सक्सेना एवम अमित कुमार शर्मा द्वारा परीक्षा शुरू होने से पूर्व ही अभ्यर्थी विपनेश कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम नगरिया दगऊ थाना कुरावली जिला मैनपुरी को गले में नेकबैंड(ऑडियो डिवाइस) लगाए हुए पकड़ लिया। इस सम्बन्ध में थाना कलक्टर गंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

प्रथम पाली परीक्षा-थाना किदवई नगर

आज दिनांक 31.08.24 को प्रथम पाली में डॉ. चिरंजीलाल इ0का0 किदवई नगर में रमा कान्त पुत्र शिव तान सिंह निवासी आगरा की जगह पर उसका चचेरा भाई सोनू सिंह पुत्र बनवारी लाल निवासी आगरा परीक्षा देने के लिए रमा कान्त के नाम का कूटरचित आधार कार्ड लेकर आया था। जो कार्ड नं और बायोमेट्रिक के मिसमैच होने से पकड़ा गया। इस सम्बन्ध में थाना किदवई नगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

प्रथम पाली से पुलिस दिखी सख्त

प्रचलित उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के सी एस जे एम यूनिवर्सिटी स्थित परीक्षा केन्द्रों का पुलिस उपायुक्त पश्चिम द्वारा निरीक्षण किया गया।पुलिस आयुक्त के निर्देशन में व अपर पुलिस आयुक्त के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार सिंह द्वारा प्रचलित उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में सी एस जे एम यूनिवर्सिटी में स्थित परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। केन्द्रों पर परीक्षार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से मिली। परीक्षा केन्द्रों के आस-पास की यातायात व्यवस्था देखी।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story