×

Kanpur News: कानपुर पुलिस की बड़ी लापरवाही, कल्याणपुर थाने से गायब केस डायरियां, 9 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज

Kanpur Crime News: थाना प्रभारी ने बताया कि गायब हुई डायरियों से जुड़े मामलों में गंभीर लापरवाही सामने आई है। इनमें से तीन मामलों की विवेचना तत्कालीन उप निरीक्षक नरेंद्र बहादुर सिंह ने की थी।

Avanish Kumar
Published on: 2 Jan 2025 11:57 AM IST
Kanpur Case Diaries Missing From Kalyanpur Police Station
X

Kanpur Case Diaries Missing From Kalyanpur Police Station

Kanpur Crime News: कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में दर्ज 11 अहम मुकदमों की केस डायरियां लापता हो गई हैं, जो 2008 से 2021 के बीच दर्ज मामलों से संबंधित हैं। इनमें धोखाधड़ी, चोरी, अपहरण, डकैती, हत्या का प्रयास और अन्य गंभीर अपराध शामिल हैं। डायरियों के गायब होने से न्याय प्रक्रिया पर गंभीर असर पड़ा है। पुलिस प्रशासन डायरियां खोजने का प्रयास कर रहा है, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है। यह घटना प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करती है। साथ ही, यह भी स्पष्ट हुआ कि गायब हुई डायरियों से संबंधित दस्तावेज न्यायालय में दाखिल नहीं किए गए थे। थाने के अभिलेखों में भी इनका कोई विवरण नहीं है।

दर्ज कराया गया है मुकदमा

थाना प्रभारी ने बताया कि गायब हुई डायरियों से जुड़े मामलों में गंभीर लापरवाही सामने आई है। इनमें से तीन मामलों की विवेचना तत्कालीन उप निरीक्षक नरेंद्र बहादुर सिंह ने की थी। विवेचकों में से कुछ का स्थानांतरण हो चुका है, जबकि कुछ सेवानिवृत्त हो गए हैं। डायरियां गायब होने के कारण जांच में बाधा उत्पन्न हो रही है। इस मामले में कल्याणपुर थाने के मुंशी प्रताप भान सिंह ने नौ पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अब दोषी पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी तय करने और डायरियों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पूरे मामले की जांच पनकी रोड चौकी इंचार्ज रवि शर्मा को दी गई है।

जल्द ही जांच की जाएगी पूरी

जांच अधिकारी रवि शर्मा ने बताया कि गायब केस डायरियों को लेकर गहन जांच जारी है। न्यायालय से इन मामलों की स्थिति जानने के प्रयास किए जा रहे हैं। शर्मा ने कहा कि संबंधित विवेचकों से जवाब मांगा जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। दस्तावेजों की जांच में भी तेजी लाई गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों को भी सूचित किया गया है। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में ऐसी लापरवाही न हो। शर्मा ने कहा कि पारदर्शिता और न्याय प्रक्रिया को प्राथमिकता दी जा रही है। जांच जल्द ही पूरी होगी।



Admin 2

Admin 2

Next Story